Breaking IPL 2022 LSG vs DC Live लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 15 वें मैच में गुरुवार को लखनऊ सुपरजायटंस् का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में यह मुकाबला खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
MS Dhoni के इस IPL विज्ञापन पर लगी रोक, जानिए आखिर क्यों, VIDEO

बता दें कि पिछले कुछ मैचों में डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है। आज के मैच का क्या हाल होता है यह देखना होगा। आईपीएल के 15 वें सीजन में यह लखनऊ का चौथा और दिल्ली का यह तीसरा मैच है । केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इससे पहले तीन मैच में से 2 जीत चुकी है ।
IPL 2022 लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को मैच में जीत के लिए करना होगा ये काम

लखनऊ सुपरजायंट्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। दूसरी ओर ऋषभ पंत की नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ सातवें स्थान पर है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में टॉप 4 में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
IPL 2022 केकेआर के खिलाफ हार के बाद भी मुंबई इंडियंस को मिली खुशख़बरी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में लय हासिल करने के प्रयास के साथ जीत दर्ज करना चाहेगी। टूर्नामेंट के इतिहास में यह दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होगी। लखनऊ की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है , वहीं पिछले दो सीजन में प्लेऑफ दिल्ली की टीम इस बार थोड़ा संघर्ष कर रही है, लेकिन अब वह लय में लौटना चाहेगी। लखनऊ और दिल्ली कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही हैं।पर मैदान पर प्रदर्शन करने में कितना कामयाब हो पाती हैं, यह देखने वाली बात रहती है।


