Samachar Nama
×

MS Dhoni के इस IPL विज्ञापन पर लगी रोक, जानिए आखिर क्यों, VIDEO 

dhoni jadeja

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के शुरु होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी के एक विज्ञापन ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं।हालांकि  अब  ख़बर है कि  उस  विज्ञापन पर रोक लग   गई है। ख़बरों की माने तो एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स  काउंसिल  ऑफ इंडिया ने आईपीएल  से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह  धोनी के प्रचार वाले   प्रोमोशनल  एड को वापस लेने को कहा है ।   बता दें कि  रोड सेफ्टी  ऑर्गनाइजेशन    द्वारा   शिकायत दर्ज कराने के बाद एससीआई  ने यह सिफारिश की ।

IPL 2022 लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को मैच में जीत के लिए करना होगा ये काम 
 


IPL 2022 MS Dhoni --11

   इस बारे में  ऑर्गनाइजेसन का कहना है कि  प्रोमोशनल एड में यातायात नियमों  का उल्लंघन किया गया है ।  यह शिकायत   कंज्यूमर यूनिटी  एंड ट्रस्ट सोसाइटी  द्वारा विज्ञापन के खिलाफ दर्ज की गई थी। इस विज्ञापन में   धोनी को एक बस ड्राइवर के रूप में दिखाया गया है ।  जो व्यस्त सड़क के बीच बस रोक देते हैं।

IPL 2022 केकेआर के खिलाफ हार के बाद भी मुंबई इंडियंस को मिली खुशख़बरी

IPL 2022 MS Dhoni --11

ऐसे  में एक ट्रैफिक   पुलिसमैन  उनके  पास आता है  और उनसे सवाल करता है । इसके बाद धोनी जवाब कहते हैं कि वह आईपीएल  का सुपर ओवर देख रहे हैं    ट्रैफिक पुलिसकर्मी इसे सामान्य मानता है और चला जाता है। प्रोमोशनल   एड देखने के बाद  एएससीआई ने माना है कि  विज्ञापन में  यातायात के नियमों का उल्लघन  किया गया है

IPL 2022 Pat Cummins की तूफानी पारी और KKR की जीत पर Shahrukh Khan ने दिया ये रिएक्शन

IPL 2022, एबी डिविलियर्स ने जताई ख्वाहिश, ‘फिर से मैं MS Dhoni को लंबे-लंबे छक्के लगाते देखना चाहता हूं’

इसके बाद विज्ञापन बनाने वाली कंपनी से कहा गया है कि वो 20 अप्रैल तक इसे हटा दें।माना जा रहा है कि धोनी का यह  एड हटना फैंस के लिए बड़ा झटका होगा। गौरतलब हो कि   महेंद्र सिंह धोनी का यह प्रोमोशनल  एड सोशल मीडिया पर तेजी से  वायरल भी हो  गया था।आईपीएल के 15 वें सीजन का आगाज 26 मार्च से हुआ है जिसमें   10  टीमें भाग ले रही हैं।

MS Dhoni: बिजनेस की पिच पर शानदार पारी खेल रहे हैं माही, संन्यास के बाद भी सालाना कमाई में हुआ 30 फीसदी का इजाफा


 

Share this story