क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के शुरु होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी के एक विज्ञापन ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं।हालांकि अब ख़बर है कि उस विज्ञापन पर रोक लग गई है। ख़बरों की माने तो एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने आईपीएल से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रचार वाले प्रोमोशनल एड को वापस लेने को कहा है । बता दें कि रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद एससीआई ने यह सिफारिश की ।
IPL 2022 लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को मैच में जीत के लिए करना होगा ये काम

इस बारे में ऑर्गनाइजेसन का कहना है कि प्रोमोशनल एड में यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है । यह शिकायत कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी द्वारा विज्ञापन के खिलाफ दर्ज की गई थी। इस विज्ञापन में धोनी को एक बस ड्राइवर के रूप में दिखाया गया है । जो व्यस्त सड़क के बीच बस रोक देते हैं।
IPL 2022 केकेआर के खिलाफ हार के बाद भी मुंबई इंडियंस को मिली खुशख़बरी

ऐसे में एक ट्रैफिक पुलिसमैन उनके पास आता है और उनसे सवाल करता है । इसके बाद धोनी जवाब कहते हैं कि वह आईपीएल का सुपर ओवर देख रहे हैं ट्रैफिक पुलिसकर्मी इसे सामान्य मानता है और चला जाता है। प्रोमोशनल एड देखने के बाद एएससीआई ने माना है कि विज्ञापन में यातायात के नियमों का उल्लघन किया गया है
IPL 2022 Pat Cummins की तूफानी पारी और KKR की जीत पर Shahrukh Khan ने दिया ये रिएक्शन

इसके बाद विज्ञापन बनाने वाली कंपनी से कहा गया है कि वो 20 अप्रैल तक इसे हटा दें।माना जा रहा है कि धोनी का यह एड हटना फैंस के लिए बड़ा झटका होगा। गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धोनी का यह प्रोमोशनल एड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया था।आईपीएल के 15 वें सीजन का आगाज 26 मार्च से हुआ है जिसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं।

When it's the #TATAIPL, fans can go to any extent to catch the action - kyunki #YehAbNormalHai!
What are you expecting from the new season?@StarSportsIndia | @disneyplus pic.twitter.com/WPMZrbQ9sd
— IndianPremierLeague (@IPL) March 4, 2022

