Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 LSG vs DC Live केएल राहुल ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में आज   लखनऊ सुपरजायंट्स और    दिल्ली कैपिटल्स  भिड़ं  रही हैं।    डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में     खेले जा रहे इस मैच  के तहत  लखनऊ सुपरजायंट्स  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टॉस जीतने के बाद  लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा,  हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मैं वास्तव में एक कारण के बारे में नहीं सोच सकता, लेकिन यह एक ताजा विकेट है।

Breaking IPL 2022 LSG vs DC Live लखनऊ  सुपरजायंट्स  ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

LSG VS DC

हम पहले अच्छी गेंदबाजी करना चाहते हैं और उन्हें  रोकना  चाहते हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स ने एक बदलाव किया है , मनीष पांडे  की जगह    कृष्प्पा गौतम को मौका दिया है ।वहीं  दिल्ली कैपिटल्स ने तीन  बदलाव किए हैं । टिम सेफ़र्ट की जगह डेविड वॉर्नर को मौका दिया है,

MS Dhoni के इस IPL विज्ञापन पर लगी रोक, जानिए आखिर क्यों, VIDEO 

LSG VS DC

वहीं  खलील  अहमद की  जगह   एनरिच नॉर्त्जे को जगह दी गई है, वहीं  मनदीप की जगह  सरफराज खान को मौका मिला है।आज यहां दिल्ली कैपिटल्स की कमान   ऋषभ  पंत के हाथों में हैं , वहीं लखनऊ  सुपरजायंट्स का नेतृत्व केएल राहुल के पास है। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में दिल्ली की टीम ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है,

IPL 2022 केकेआर के खिलाफ हार के बाद भी मुंबई इंडियंस को मिली खुशख़बरी

LSG VS DC

वहीं  लखनऊ की टीम इस बार ही  आईपपीएल में शामिल हुई है और वह   डेब्यू सीजन खेल रही है। लखनऊ की टीम ने इस सीजन में अपने तीन मैच खेले  हैं जिनमें से दो जीते हैं, और वह अंक तालिका में  पांचवें स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम   दो मैचों में  खेलते हुए  एक तहत जीत दर्ज कर पाई है और वह प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।दोनों टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेंगी।

LSG VS DC

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (W), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे

Share this story