Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022  महामुकाबले से पहले भारत के लिए बुरी ख़बर, पाक टीम में शामिल होगा घातक खिलाड़ी 
 

shaheen afridi ind vs pak-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच  23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा।  हाईवोल्टेज मैच से पहले भारत के लिए बुरी ख़बर आई है । दरअसल पाकिस्तान की टीम में घातक खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है । यह खिलाड़ी भारत के लिए भी बड़ा खतरा साबित होता है। टी 20 विश्व कप के शुरू होने से पहले  पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टीम में शामिल होने वाले हैं।

IND VS SA भारत को सीरीज दिलाने के बावजूद मुश्किल में फंसे Shikhar Dhawan जानिए आखिर क्यों

Wasim Akram shaheen afridi---111---11111333

पीसीबी ने खुद मंगलवार को जानकारी दी कि शाहीन शाह अफरीदी को 15 अक्टूबर को  ब्रिस्बेन में टीम से  जुड़ जाएंगे।अफरीदी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले  अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लेंगे । गौरतलब हो कि शाहीन शाह अफरीदी पिछले कुछ समय से वह चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे ।

T20WC से पहले भारत के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, 53 गेंदों पर जड़ा शतक

Shaheen Shah Afridi

शाहीन शाह अपनी चोट की वजह से ही एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बने सके ।वहीं इसके बाद  इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में  भी हिस्सा नहीं ले सके । पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात है। शाहीन शाह अफरीदी  ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खतरा साबित होते हैं ।

IND VS SA  3rd ODI  भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

Shaheen Afridi

पिछले साल यानि टी 20 विश्व कप 2021  के मैच में रोहित शर्मा  ,केएल राहुल और विराट कोहली को आउट करके भारत को  बैकफुट पर धकेला था । अफरीदी के घातक प्रदर्शन के दम पर ही उस मुकाबले  पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी ।वह मुकाबला भारत के लिए  किसी बुरे  सपने जैसा रहा था। पाकिस्तान टीम  तो  यही चाहेगी कि इस बार भी टी 20 विश्व कप में  शाहीन शाह अफरीदी  अपने प्रदर्शन को दोहराने का काम करें।

T20 World Cupभारत के खिलाफ तहलका मचाने वाले Shaheen Shah Afridi का बड़ा बयान, कहा- ‘सपने सच होते हैं’

Share this story