Samachar Nama
×

IND VS SA भारत को सीरीज दिलाने के बावजूद मुश्किल में फंसे Shikhar Dhawan जानिए आखिर क्यों

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया ने शिखर धवन की अगुवाई में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को आखिरी वनडे मैच में  7 विकेट से मात देकर सीरीज में  2-1 से  कब्जा किया है।धवन अपनी कप्तानी में भारत को वनडे सीरीज दिलाने में  तो सफल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल वनडे सीरीज में शिखर धवन का निजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

T20WC से पहले भारत के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, 53 गेंदों पर जड़ा शतक
 

shikhar dhawan cool

अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे सीरीज काफी अहम रही।शिखर धवन के पास  मौका था कि  वह इस वनडे सीरीज से दमदार  प्रदर्शन करके वनडे विश्व कप के लिए दावा ठोक सकते थे।हालांकि वह बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके।

T20WC से पहले भारत के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, 53 गेंदों पर जड़ा शतक
 

Shikhar Dhawan

शिखर बल्लेबाज सीरीज के तीनों मैच खेले लेकिन 13 रन बनाकर उनका सर्वाधिक स्कोर था। जो रांची  में खेले गए दूसरे मैच में आया था। शिखर धवन ने लखनऊ में खेले गए पहले मैच में 16 गेंदों  में 4 रन बनाए थे। दूसरे मैच के तहत वे 20 गेंदों  में  13 रन बना सके , जबकि दिल्ली में अपने घरेलू मैदान पर ही बड़ी पारी नहीं खेल सके ।

IND VS SA  3rd ODI  भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
 

 Shikhar Dhawan,आखिरी वनडे मैच में  शिखर धवन 14 गेंदों में 8 रन बना सके।  आखिरी वनडे मैच के तहत चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के घातक प्रदर्शन के आगे  दक्षिण अफ्रीका की टीम  99 रनों पर जाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम इसके जवााब में  19.1 ओवर में  3 विकेट पर 105 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही।टीम इंडिया  ने  वनडे सीरीज  में दक्षिण अफ्रीका  को मात देकर  बड़ा कमाल ही किया है।
IND VS SA 2nd ODI Dhawan--1-1-1

Share this story

Tags