Samachar Nama
×

T20WC से पहले भारत के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, 53 गेंदों पर जड़ा शतक
 

devdutt-11111111

क्रिकेट न्यूज डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी 20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वहीं भारत की बी टीम ने शिखर धवन की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है ।लेकिन  इन सब बातों के बीच भारत एक युवा स्टार खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक  अली ट्रॉफी  में खेलते हुए बल्ले से तूफान मचाया है।

T20WC से पहले भारत के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, 53 गेंदों पर जड़ा शतक
 

devdutt-padikkal1111111111111.JPG

बता दें कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़  बल्लेबाजी करके युवा स्टार ने महफिल लूटी है।देवदत्त पडिक्कल ने  कर्नाटक के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ मंगलवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टे़डयम में  खेले गए मैच में 53 गेंदों  पर शतक जड़ दिया ।

IND VS SA  3rd ODI  भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
 

devdutt-padikkal1111111111111.JPG

उन्होंने अपनी इस पारी में  छ्क्के और चौकों की बरसात की । देवदत्त पडिक्कल ने 11  चौके और 5 शानदार छक्के लगाए। वह इस टूर्नामेंट में  शतक  बनाने वाले  पहले बल्लेबाज बन गए हैं। देवदत्त पडिक्कल  ने पहले  50 रन  32 गेंदों  में पूरे किए,जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए।

ICC Rankings भारत की महिला खिलाड़ी ने टी 20 रैंकिंग में मचाया धमाल, हासिल किया  बड़ा मुकाम

devdutt-padikkal1111111111111.JPG

इसके बाद जलवा  जारी  रखते हुए 50 रन के लिए उन्होंने केवल 21 गेंदों  का सहारा लिया । देवदत्त पडिक्कल ने अपनी पारी  के  दौरान  62 गेंदों  का  सामना किया , जिसमें उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 124 रन की नाबाद  पारी खेली।इस दौरान उन्होंने   14 चौके और  6 छक्के लगाए । पडिक्कल की पारी के दम पर  कर्नाटक ने महाराष्ट्र के खिलाफ  20 ओवर में  दो विकेट पर 215 रन का स्कोर बनाया है।पडिक्कल के अलावा   कप्तान मयंक अग्रवाल ने  28 और मनीष पांडे ने 50 रनों की पारी  खेली।
devdutt-padikkal--1-11

Share this story