IND VS SA 3rd ODI भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी वनडे मैच में करारी मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे, जिन्होने मैच में घातक गेंदबाजी की।
ICC Rankings भारत की महिला खिलाड़ी ने टी 20 रैंकिंग में मचाया धमाल, हासिल किया बड़ा मुकाम
\

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे 27.1 ओवर में 99 रनों पर जाकर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 42 गेंदों में 34, जानेमन मलान ने 27 गेंदों में 15 और मार्को जानेसन ने 19 गेंदों में14 रन बनाए।भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
T20 WC के तुरंत बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

वहीं वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल किया। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार पारी खेली । उन्होंने 57 गेंदों में 8 चौके की मदद से 49 रन बनाए।
IND VS SA 3rd ODI Live कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी दक्षिण अफ्रीका, पूरी टीम 99 रनों पर ढेर

वहीं शिखर धवन ने 8 और ईशान किशन ने 10 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर नाबाद रहे, और संजू सैमसन दो रन बनाकर नॉटआउट लौटे । वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को हार मिली थी, लेकिन दूसरे मुकाबले के तहत टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की थी ।अब आखिरी वनडे जीतने के साथ ही उसने सीरीज पर कब्जा कर लिया है।टीम इंडिया ने आखिरी वनडे मैच के तहत शानदार खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को चारों खाने चित्त कर दिया।


