IND VS SA 3rd ODI Live कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी दक्षिण अफ्रीका, पूरी टीम 99 रनों पर ढेर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने घातक प्रदर्शन करके दिखाया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत की घातक गेंदबाजी के आगे 99 रनों ढेर हो गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।

पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1ओवर में 99 रनों पर जाकर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए।
Team India से बाहर चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर मचाया तहलका

उन्होंने 42 गेंदों में 5 चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली । जानेमन मलान ने 27 गेंदों में तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए। मार्को जानसेन ने 19 गेंदों में 14 रन बनाए। इसके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 6, रेजा हेड्रिक्स ने 3, एडन मार्कराम ने 9 रन बनाए।वहीं डेविड मिलर ने 7, फेहलुकवायो ने 5 और ब्योर्न फोर्टुइन एक रन बनाए। एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एंगीडी अपना खाता नहीं खोल सके।

दूसरी ओर भारत के लिए घातक गेंदबाजी कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। वहीं वाशिंगटन सुंदर , मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है । टीम इंडिया की निगाहें अब आखिरी वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।टीम इंडिया के सामने आसान सा 100 रनों का लक्ष्य है, जिसे टीम बिना विकेट खोए भी आसानी से हासिल करके बड़ी जीत दर्ज कर सकती है।


