Samachar Nama
×

Team India से बाहर चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर मचाया तहलका  
 

Team India: छलका सलामी बल्लेबाज का दर्द टीम में नहीं चुने जाने पर, बोले- मैं रन बना रहा, मेहनत कर रहा, लेकिन..

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टी 20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके महफिल लूटी है। बता दें कि मुश्ताक अली ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत आज से हुई। पहले ही मैच के तहत पृथ्वी शॉ के दमदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने मिजोरम को 9 विकेट से मात देने का काम किया। मुकाबले में मिजोरम की टीम ने पहले खेलते हुए  8 विकेट पर 98 रन बनाए ।

Pakistan vs New Zealand न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, मैच  में की छक्कों की बरसात, देखें VIDEO 
 

Prithvi Shaw,

टीम के लिए श्रीवत्स गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी  ने 2 विकेट झटके, इसके जवाब में मुंबई ने लक्ष्य को 10.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल किया।पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली।

NZ VS PAK न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा    
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया, T20 WC का टिकट लेने के लिए Prithvi Shaw को क्या करना होगा

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162  का रहा है, वहीं उन्होंने अपनी पारी में  9 चौके और एक छक्का लगाया।मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत ही खराब रही थी ।अजिंक्य रहाणे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे । वह 7 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs SA दिल्ली में होने वाले आखिरी वनडे मैच से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशख़बरी,  
 

prithvi-shaw

उन्होंने दो चौके जड़े।इसके बाद पृथ्वी शॉ  और अमन खान ने टीम को संभाला। अमन ने भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए 22 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली।उन्होने  5 चौके और  दो छक्के जड़े । पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर  उन्होंने  91 रनों की साझेदारी की । मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मिजोरम टीम की शुरुआत लड़खड़ाते हुए। मिजोरम के  66 रन ही  5 विकेट  गिर गए थे। धवल कुलकर्णी , शम्स मुलानी और तानुष कोटियान ने 2-2 विकेट चटकाने में सफल रहे।
Prithvi Shaw Suryakumar Yadav

Share this story