Samachar Nama
×

Babar Azam ने नीदरलैंड के खिलाफ बल्ले से दिखाया जलवा, वनडे क्रिकेट में किया ये कमाल 
 

Babar Azam ने नीदरलैंड के खिलाफ बल्ले से दिखाया जलवा, वनडे क्रिकेट में किया ये कमाल

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के  कप्तान  बाबर आजम एशिया कप से पहले जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ।नीदरलैंड के खिलाफ  वनडे सीरीज के पहले  ही मैच में  बल्ले   से   बाबर आजम ने जलवा दिखाया ।बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में 60 की  ज्यादा  के औसत से रन बनाने का काम  कर रहे हैं ।

PAK के खिलाफ शानदार है Team India के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, जानिए यहां आंकड़े
 

PAK vs WI  Babar Azam1111111

नीदरलैंड के  खिलाफ मैच में   बाबर आजम ने कमाल का प्रदर्शन किया ।उन्होंने 85 गेंदों में  6 चौके और  एक छक्के  की मदद से   74 रनों की पारी खेली ।  बाबर आजम ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की, लेकिन उसके बाद 19 रन    42 गेंद में बना डाले ।

ENG vs SA इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों दिया मौका

PAK vs WI  Babar Azam1111111

यही नहीं 58 गेंदों में   उन्होंने अर्धशतक पूरा किया । बाबर आजम  वनडे और टी 20  रैंकिंग में   नंबर 1 बल्लेबाज हैं । वह  एशिया कप में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।  आपको  बता दें कि    27 अगस्त को एशिया कप की शुरुआत होने वाली  है ।

IND vs ZIM वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा जिम्बाब्वे का काल, 6 महीने बाद टीम इंडिया में लौटा

10 साल तक Babar Azam ने किया शादी का झांसा देकर रेप, लगाए महिला ने ये गंभीर आरोप

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम  का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ  28 अगस्त को होगा।  पिछले साल टी 20 विश्व कप 2021 में   बाबर आजम की कप्तानी में   पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी ।एशिया कप में  भारत के खिलाफ बाबर आजम की टीम अपने  पिछले साल के प्रदर्शन को अब दोहराना चाहेगी। पाकिस्तान की टीम के हौसले बुलंद हैं, वैसे  टीम के खिलाड़ी  नीदरलैंड के खिलाफ अपना जलवा दिखाने का काम कर रहे हैं।वह भारत के खिलाफ भी अपनी  लय को जारी रखने के लिए ही उतरेंगे।वह भारत के खिलाफ भी अपनी  लय को जारी रखने के लिए ही उतरेंगे।
ICC ODI Team of the Year 2022, Babar Azam बने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान, कोई भारतीय शामिल नहीं- यहां देखें पूरी लिस्ट

Share this story