Samachar Nama
×

IND vs ZIM वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा जिम्बाब्वे का काल, 6 महीने बाद टीम इंडिया में लौटा
 

IND vs ZIM वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा जिम्बाब्वे का काल, 6 महीने बाद टीम इंडिया में लौटा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और   जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी । टीम इंडिया   में  6 महीने  बाद एक घातक  खिलाड़ी की एंट्री हो  गई है जो  जिम्बाब्वे के लिए काल बन सकता है ।   भारतीय टीम में  लंबे वक्त के बाद शामिल हुआ यह  खिलाड़ी अकेला ही विरोधी  टीम को ध्वस्त कर सकता है।

Asia cup 2022 से पहले पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज की फॉर्म ने बढ़ाई Team India की टेंशन
 


बता दें कि   यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज  दीपक चाहर हैं जो टीम  इंडिया में अब चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।बता दें कि दीपक  चाहर ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच  फरवरी 2022 में खेला था  6 महीने बाद  दीपक चाहर टीम इंडिया में अब वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Virat Kohli की नहीं बल्कि Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया है आक्रामक,  इस दिग्गज का दावा

दीपक चाहर घातक  गेंदबाज हैं  जो अकेले दम पर ही जिम्बाब्वे पर भारी पड़ सकते हैं। शुरुआती   ओवरों में गेंदबाजी करने की   विशेषज्ञयता रखने वाले दीपक चाहर  बदल-बदल  कर स्विंग गेंदबाजी करने  की क्षमता रखते हैं । दीपक  चाहर की दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने में  माहिर हैं ।

World Cup का सबसे तेज शतक लगाने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

Deepak Chahar Injury Update: दीपक चाहर ने अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कबतक होगी वापसी

दीपक चाहर की एक खूबी यह भी  है कि  वह दबाव में खेलते हुए शांतचित्त बने रहते हैं।इस वजह से ही वह अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर  पाते हैं। दीपक चाहर को  एशिया कप टीम में शामिल नहीं किया गया है,  उन्हें एशिया कप के लिए स्टैंडबाय प्लेयर में रखा गया है।लेकिन अगर जिम्बाब्वे दौरे पर दीपक चाहर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल  रहते हैं तो  कहा जा रहा है कि  उनकी एशिया कप  की टीम में  एंट्री हो  सकती है। जिम्बाब्वे दौरे पर  दीपक चाहर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

deepak---1

Share this story