Samachar Nama
×

PAK के खिलाफ शानदार है Team India के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, जानिए यहां आंकड़े
 

ind vs pak virat kohli1

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। भारत  और  पाकिस्तान के बीच  एशिया कप में महामुकाबला खेला जाएगा ।दोनों टीमें  28 अगस्त को आमने -सामने होने वाली हैं। वैसे भारतीय टीम में एक ऐसा बल्लेबाज हैं जो  पाकिस्तान  टीम के खिलाफ हमेशा आग उगलता है।बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ  पूर्व कप्तान विराट कोहली  का बल्ला  ही आग उगलता है ।

ENG vs SA इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों दिया मौका

 विराट कोहली के  आंकड़े शानदार है।इंग्लैंड  दौरे के बाद से ब्रेक लेने वाले विराट कोहली अब मैदान पर वापसी करने वाले हैं । विराट कोहली ने   पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक  7 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में 3  अर्धशतकों की मदद से 311 रन बनाए हैं,वहीं  वनडे में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ   13 मैचों में 536 रन बनाए हैं।

IND vs ZIM वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा जिम्बाब्वे का काल, 6 महीने बाद टीम इंडिया में लौटा

वैसे  सिर्फ  पाकिस्तान के खिलाफ   ही  नहीं बल्कि  एशिया कप में भी  विराट कोहली के  आंकड़े काफी शानदार है । विराट कोहली  खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का शिकार लगातार हो रहे हैं । इस   एशिया कप  में विराट कोहली ने अभी तक 16 मैचों में  63.83 की औसत से  766 रन बनाए हैं,

Asia cup 2022 से पहले पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज की फॉर्म ने बढ़ाई Team India की टेंशन
 

 वहीं टी20  प्रारूप में  उनके बल्ले से पांच मैचों में   76.50 की औसत से  से   153 रन  देखने को मिले हैं । उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ  जब  विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे  वह अपने टी  20 करियर का  100 वां मैच  पूरा करेंगे।विराट कोहली इस मैच के साथ ही तीनों प्रारूप मं 100 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले यह  मुकाम  न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर ने हासिल किया है।

Share this story