Samachar Nama
×

ENG vs SA इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों दिया मौका
 

eng vs sa test111111111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच  तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली  जानी है ।टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला  17  अगस्त को लंदन  के  लॉर्ड्स मैदान पर शुरु होने  वाला है ।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए  इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग  इलेवन का  ऐलान कर दिया है । मेजबान टीम ने प्लेइंग  इलेवन में केवल एक बदलाव किया है ।

IND vs ZIM वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा जिम्बाब्वे का काल, 6 महीने बाद टीम इंडिया में लौटा


eng vs sa test111111111111

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट  मैच के लिए  सैम कुर्रन की जगह  विकेटकीपर बेन फॉक्स को  प्लेइंग इलेवन  में शामिल किया है। सैम कुर्रन  कोरोना  पॉजिटिव होने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे ।इसके अलावा की इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में  बाकी सभी  खिलाड़ी  शामिल हैं , जो जुलाई में एजबेस्टन  में भारत के  खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

Asia cup 2022 से पहले पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज की फॉर्म ने बढ़ाई Team India की टेंशन

eng vs sa test111111111111

बता  दें कि दक्षिण अफ्रीका की  टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर जहां उसे 17 अगस्त से 13 सितंबर के बीच तीन मैचों की सीरीज खेलनी है । इससे पहले दोनों  टीमों के बीच तीन मैचों की  वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी जबकि दक्षिण अफ्रीका  ने तीन मैचों की टी 20 सीरीजमें  2-1 से जीत दर्ज की थी।

Virat Kohli की नहीं बल्कि Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया है आक्रामक,  इस दिग्गज का दावा

eng vs sa test111111111111

इंग्लैंड और   दक्षिण अफ्रीका के बीच  दूसरा टेस्ट मैच 25 से  29 अगस्त तक मैनचेस्टर में तो वहीं    अंतिम टेस्ट आठ से 12 सितंबर तक लंदन में खेला जाएगा।इंग्लैंड की टीम    बेन स्टोक्स की  कप्तानी में   अच्छा कर रही है ।जो रूट के बाद हाल ही में बेन स्टोक्स के हाथों में इंग्लैंड की कप्तानी आई है।

eng vs sa test111111111111

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ज़ैक क्रॉली, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, मैथ्यू पॉट्स, जेम्स एंडरसन। 
 

Share this story