Samachar Nama
×

Babar Azam ने बल्ले से किया कमाल, कंगारू दिग्गज Ricky Ponting के बड़े Record की कर ली बराबरी 
 

Babar Azam--1-11-1-19999

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा कारनामा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।बाबर आजम कप्तान के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Team India से अचानक बाहर किए जाने पर भड़का ये खिलाड़ी,  ये बयान देकर मचाई सनसनी 
 


Babar Azam--1-11-1-1

उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी करके इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि एक कैलेंडर ईयर के तहत सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग और बाबर आजम के बाद मिस्बाह उल हक का नाम आता है ,जिन्होंने 2013 में 22 अर्धशतक लगाए थे। बाबर आजम ने रिकी पोंटिंग के 17 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की है । बता दें कि साल 2005  में पोंटिंग ने 24  अर्धशतक लगाए थे जो कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं।
Babar Azam -1-

अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है । वैसे  बाबर आजम के पास रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी रहने वाला है। साल 2022 में 24 बार बाबर आजम ने  50से ज्यादा का स्कोर किया है। इस महीने ही दिसंबर से पाकिस्तान और  न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है।

PAK के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में  ENG के इस गेंदबाज ने मचाई खलबली, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

https://www.livehindustan.com/cricket/story-pak-vs-eng-why-pakistan-lost-the-multan-test-against-england-captain-babar-azam-told-the-real-reason-7482818.html

अगर इस टेस्ट के तहत बाबर आजम अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे । जिनके नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 25 अर्धशतक होंगे । बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 26 दिसंबर से होने वाली सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।पाकिस्तान की टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट कराची में खेल रही है।इस टेस्ट की दूसरी पारी में बाबर आजम ने 54 रनों की पारी खेलकर पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की ।

कराची टेस्ट जीतकर ENG करेगा क्लीन स्वीप, PAK टीम की इज्जत की धज्जियां उड़ना तय
 

babar azam

Share this story