Samachar Nama
×

कराची टेस्ट जीतकर ENG करेगा क्लीन स्वीप, PAK टीम की इज्जत की धज्जियां उड़ना तय

pak vs eng -1-11111113333323339999966

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक  पाकिस्तान की टीम पर हार का संकट मंडरा गया था। दरअसल मुकाबले में 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप तक 2 विकेट पर 112 रन बना लिए  थे।  इंग्लैंड के लिए क्रीज पर बेन डकेट 50 और बेन स्टोक्स 10 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

PAK के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में  ENG के इस गेंदबाज ने मचाई खलबली, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
 


pak vs eng -1-11111113333323339999966

इंग्लैंड को जीत के लिए बस 55  रन और बनाने हैं। मेहमान टीम के पास अभी दो दिन और बाकी हैं, साथ ही 8 विकेट भी बचे हुए हैं। बता दें कि टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 304 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड  ने 354 रन बनाने का काम किया।

IND vs BAN:दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटे Virat Kohli, जमकर नेट्स पर बहा रहे पसीना

pak vs eng -1-11111113333323339999966

इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 216 रन बनाने का काम किया। यह बात पूरी तरह से तय है कि  इंग्लैंड की टीम कराची टेस्ट मैच जीतकर पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप  करेगी।  इंग्लैंड के खिलाफ घर में पाकिस्तान का सूफड़ा साफ होगा, तो यह मेजबान टीम के लिए  शर्मनाक बात होगी ।

IPL 2023 Auction: इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी,  इस भारतीय खिलाड़ी पर दांव लगाएगी हैदराबाद


pak vs eng -1-11111113333323339999966

बता दें कि  सीरीज का पहला  टेस्ट  मैच रावलपिंडी  में खेला गया था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच के तहत मुल्तान में भी पाकिस्तान को शर्मनाक हार मिली। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम संघर्ष करती हुई  नजर आई  है।आखिरी टेस्ट मैच  के तहत  पाकिस्तान की इज्जत दांव है, लेकिन  अब बाबर आजम की टीम की  धज्जियां उड़ना तय हैं।

pak vs eng -1-11111113333323339999966

Share this story