Samachar Nama
×

PAK के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में  ENG के इस गेंदबाज ने मचाई खलबली, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

PAK VS ENG rehan ahmed--111222EEE333311111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ कराची में आखिरी टेस्ट के तहत रेहान अहमद ने घातक प्रदर्शन करके महफिल लूटी है। 18 साल का यह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच खेल रहा है। रेहान अहमद ने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना डाला । इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी ने कराची टेस्ट की दूसरी पारी में  5 विकेट झटकते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला ।

IND vs BAN:दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटे Virat Kohli, जमकर नेट्स पर बहा रहे पसीना
 


PAK VS ENG rehan ahmed--111222EEE333311111111

इस साल ही अंडर -19  विश्व कप खेलने वाले 18 साल 128 दिन के रेहान डेब्यू टेस्ट में एक पारी में  5 विकेट लेने वाले विश्व के सबसे कम उम्र  के गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम दर्ज था। उन्होंने 18 साल 196 दिन की उम्र में यह कमाल किया था।

IPL 2023 Auction: इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी,  इस भारतीय खिलाड़ी पर दांव लगाएगी हैदराबाद

PAK VS ENG rehan ahmed--111222EEE333311111111

 पाकिस्तान  की टीम का कराची टेस्ट  मैच  को गंवाना तय है । बता दें कि मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने  दूसरी पारी में 2 विकेट पर 112रन बना लिए थे।इंग्लैंड को जीत के लिए  बस 55 रनों की और जरूरत है ।ऐसे में यह बात तय मानी जा रही है कि  इंग्लैंड की टीम आसानी जीत दर्ज कर सकती है।

इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बयान से मचाई सनसनी, David Warner को दी संन्यास की सलाह

PAK VS ENG rehan ahmed--111222EEE333311111111

बता दें कि सीरीज के पहले  और  दूसरे  मैच के तहत भी  पाकिस्तान को शर्मनाक हार मिली थी। अब इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को सूफड़ा साफ करने जा रही है।  इस दौरे पर इंग्लैंड के लिए कई स्टार  खिलाड़ी चमके हैं । इनमें से ही एक नाम रेहान अहमद का रहा है। उन्होंने डेब्यू मैच में ही अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया है।

PAK VS ENG rehan ahmed--111222EEE333311111111

Share this story