Samachar Nama
×

इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बयान से मचाई सनसनी, David Warner को दी संन्यास की सलाह
 

David Warner’s Big Wish, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर बोले, 'भारत को भारत में नहीं हराया, इसे हासिल करना अच्छा होगा'

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर साइमन ओडेनल ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है। दरअसल इस दिग्गज ने डेविड वॉर्नर को क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की सलाह दे दी है। साइमन ओडोनेल का मानना है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले जैसे टेस्ट खिलाड़ी नहीं रहे हैं और उन्हें टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए।

IND vs BAN: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश ने टीम की घोषित, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

david warner test -111.jpg

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत डेविड वॉर्नर तीन रन ही बना पाए। मुकाबला कंगारू टीम ने दो दिन अंदर छह विकेट से जीता है। कंगारू दिग्गज एसईएन रेडियो से कहा, मुझे लगता है की वह (डेविड वॉर्नर)  इस पर विचार कर रहे होंगे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास पर विचार करना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरा टेस्ट मैच चार से आठ जनवरी तक खेला जाएगा।

चोटिल Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक होगी टीम इंडिया में वापसी 
David Warner Test111.jpg

डेविड वॉर्नर के टेस्ट में खराब प्रदर्शन का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने  आखिरी टेस्ट शतक जनवरी  2022 में लगाया गया । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले डेविड वॉर्नर ने टेस्ट में  5, 48, 21 और 28 रन की पारी खेली हैं।

IND दौरे के लिए NZ टीम का हुआ ऐलान, ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

David warner test 5511-1111.jpg

कंगारू दिग्गज ने साथ ही यह भी कहा कि, हम डेविड वॉर्नर की पिछली कुछ पारियों पर ही बात नहीं कर रहे हैं। हम पिछले दो वर्षों  में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे हैं।वह अब वैसे खिलाड़ी नहीं रहे जैसे पहले हुआ  करते थे। बता दें कि लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से डेविड वॉर्नर को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। और इस वजह से  इस कंगारू बल्लेबाज पर संन्यास का खतरा है।  
David warner test 5511-1111.jpg

Share this story