Samachar Nama
×

Team India से अचानक बाहर किए जाने पर भड़का ये खिलाड़ी,  ये बयान देकर मचाई सनसनी 
 

Ishant Sharma--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक सनसनी खेज खुलासा करके तहलका मचा दिया है। दरअसल ईशांत शर्मा को टीम इंडिया से जैसे बाहर किया गया है ,उससे वह नाखुश हैं। बता दें कि  ईशांत शर्मा की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल हो गई है।

PAK के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में  ENG के इस गेंदबाज ने मचाई खलबली, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
100वां टेस्ट पूरा करने पर राष्ट्रपति ने Ishant को भेंट की स्पेशल कैप और स्मृति चिन्ह

इसकी वजह यह है कि टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों के विकल्प हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों   वर्कलोड मैनेज करने के लिए गेंदबाजों को टुकड़ों में मौका दिया जा रहा  है । पर ईशांत शर्मा इस बात को सही नहीं  मानते है।उनका मानना है कि जब वह टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, तो उस दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट जैसी कोई चीज नहीं आई थी।

Ishant Sharma--1ईशांत शर्मा को तो यह कहना है कि एक गेंदबाज को लगातार खेलते रहना चाहिए।तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, अगर आप अपनी गेंदबाजी में बेहतर सुधार लाना चाहते हैं, तो आपको लगातार गेंदबाजी करते रहना होगा। जब मैंने रणजी ट्रॉफी और टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, तब मैं लंबे स्पेल डालता था और मेरी गेंदबाजी बेहतर ही हुई थी।

Ishant Sharma--1

ईशांत शर्मा ने तो यह भी कहा कि अगर कोई तेज गेंदबाज नेट्स में हर दिन 25 ओवर डाल सकता है, तभी वह मैच में 20 ओवर गेंदबाजी करने की क्षमता रख पाएगा।ईशांत शर्मा इस बात से कहीं ना कहीं खुश नहीं है कि जिस तरह से वर्कलोड के नाम गेंदबाजों कोबाहर किया जा रहा है यह सही नहीं है।

कराची टेस्ट जीतकर ENG करेगा क्लीन स्वीप, PAK टीम की इज्जत की धज्जियां उड़ना तय

बडे मियां Ishant Sharma को पहले मैच में SA के खिलाफ जरूर मिलना चाहिए मौका

vIRAT Ishant pujara

Share this story