Samachar Nama
×

SA के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए AUS ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
 

AUS VS SA TEST-1-1111111111122221222221111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले हफ्ते से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है। कंगारू टीम का एक घातक गेंदबाज टीम से बाहर हुआ है । दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 से 21दिंसबर को  पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Happy Birthday Yuvraj Singh: चैंपियन खिलाड़ी युवी को BCCI ने खास अंदाज में दी बधाई, शेयर किए ये आंकड़े 
 

AUS VS SA TEST-1-111111111112222122222.JPGAUS VS SA TEST-1-111111111112222122222.JPG

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं । वह गाबा में शुरु होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंगारू कप्तान पैट कमिंस चोट से उबर जाएंगे और पहले मैच से फिट हो जाएंगे।वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट से चोट के चलते पैट कमिंस बाहर रहे थे और उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी।

IND vs BAN: जिस खिलाड़ी का करियर है खतरे में, उसे ही BCCI ने बनाया उपकप्तान
AUS VS SA TEST-1-111111111112222122222.JPG

कंगारू टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा , पैट कमिंस में सुधार जारी है । शनिवार को उन्होंने गेंदबाजी और खेलने  की संभावना प्रतीत होती है।साथ ही उन्होंने बताया कि जोश हेजलवुड पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं।

IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए भारत का प्लेइंग XI तय, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान केएल राहुल   
 

AUS VS SA TEST-1-111111111112222122222.JPGऑस्ट्रेलिया की टीम में माइकल नेसर और  लांस मॉरिस को जगह मिली है।ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है। उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत वेस्टइंडीज को  2-0 से हराया।ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहने वाली है।ऐसे में मानकर चला जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया और  दक्षिण अफ्रीका दोनों  के लिए यह टेस्ट सीरीज अहम हो जाती है।
 

AUS VS SA TEST-1-111111111112222122222.JPG

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , डेविड वार्नर
 

Share this story