6, 6, 6, 6, 4...अंग्रेज बल्लेबाज ने मचाया जमकर गदर, IPL के सबसे महंगे गेंदबाज की उधेड़ी बखिया
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के एक स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज की धुनाई करते हुए जमकर बखिया उधड़ने का काम किया। बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला गया, जहां इंग्लैंड को 189 रनों से धमाकेदार जीत मिली। मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई करने का काम किया। लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे मैच के तहत लियाम विलिंगस्टोन ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया।
IND VS BAN 2nd Test कानपुर टेस्ट में बारिश बनी आफत, दूसरे दिन का खेल बिना गेंद फेंके हुआ रद्द
उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 62 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और 7 छक्के भी लगाए। लिविंगस्टोन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस को काफी एंटरनेट किया, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खूंखार गेंदबाज स्टार्क को खासतौर पर निशाने पर लिया।लिविंगस्टोन तब क्रीज पर आए जब हैरी ब्रूक को एडम जंपा ने आउट कर दिया था।इसके बाद से लिविंगस्टोन ने बेधड़क खेलना शुरु किया और अपने फ्री शॉ्टस के साथ अपनी शक्ति दिखाई। पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने स्टार्क की जमकर कुटाई कर दी।
IND vs BAN Live Score दूसरे दिन का पहले सेशन बारिश की भेंट चढ़ा, टीम इंडिया लौटी होटल, देखें वीडियो
इस ओवर में उन्होंने 28 रन बनाए।एक बड़े छक्के से शुरुआत करते हुए लिविंस्टोन ने स्टार्क को नहीं बख्शा।उन्होंने इसके बाद तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया। आखिरी बॉल पर चौका लगाकर पारी को समाप्त किया।
शेन वॉर्न का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब Ashwin,कानपुर टेस्ट में आज 4 विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास
6️⃣▪️6️⃣6️⃣6️⃣4️⃣
— England Cricket (@englandcricket) September 27, 2024
Incredible final over hitting from Liam Livingstone 💪💥
🏴 #ENGvAUS 🇦🇺 | @liaml4893 pic.twitter.com/qfEDxOM88N
स्टार्क के लिए ओवर महंगा बहुत रहा। लिविंस्टोन ने कैसे स्टार्क की धुनाई की, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब हो कि मिचेल स्टार्क की गिनती खतरनाक गेंदबाजों में होती है।पिछले आईपीएल सीजन के लिए हुई नीलामी में केकेआर ने उन्हें मोटी रकम देकर अपने साथ शामिल किया था।