Samachar Nama
×

शेन वॉर्न का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब Ashwin,कानपुर टेस्ट में आज 4 विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रविंचद्रन अश्विन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक विकेट अपने नाम किया। बारिश की वजह से पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो सका और अश्विन को भी ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन दूसरे दिन अब अश्विन घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रचकर महान शेन वॉर्न का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं। अश्विन आज यानि शनिवार को मैच के दूसरे दिन 4 विकेट और ले लेते हैं तो वह अपना पांच विकेट का हॉल पूरा कर लेंगे।

https://samacharnama.com/

इसके साथ ही अश्विन एक महारिकॉर्ड बना देंगे।अश्विन ने अब तक भारत के लिए 101 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।  शेन वॉर्न  ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 37 बार 5 विकेट हॉल हासिल  किए थे।  

https://samacharnama.com/

अश्विन एक और पांच  विकेट का हॉल पूरा करने के साथ ही शेन वॉर्न का 18 साल पुराना महान रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। रविचंद्रन अश्विन इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 38 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे और इस मामले में वह शेन वॉर्न को भी पछाड़ देंगे।

https://samacharnama.com/

वॉर्न ने 18 साल पहले यानि 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में करियर का 37 वां 5 विकेट हॉल लिया था।अश्विन अब वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने से बस 4 विकेट ही दूर हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने भारत के लिए अभी तक 101 टेस्ट मैचों में 523 विकेट झटके हैं। रविंचद्रन अश्विन ने 27  विकेट और लेते ही टेस्ट में 550 विकेट अपने पूरा कर लेंगे।हालांकि यह कारनामा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नहीं हो पाएगा।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags