Samachar Nama
×

IND VS BAN 2nd Test कानपुर टेस्ट में बारिश बनी आफत, दूसरे दिन का खेल बिना गेंद फेंके हुआ रद्द
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमने-सामने हैं। लेकिन इस मैच के तहत लगातार बारिश आफत बनने का काम कर रही है। बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया। सुबह से ही कानपुर में मेघ बरसे, काफी इंतेजार के बाद तक मौसम साफ नहीं हुआ है तो फिर दोपहर के वक्त दूसरे दिन के खेल को भी रद्द कर दिया गया। बता दें कि टेस्ट मैच के पहले दिन भी बारिश की वजह से 35 ओवर का खेल हो पाया था।

IND vs BAN Live Score दूसरे दिन का पहले सेशन बारिश की भेंट चढ़ा, टीम इंडिया लौटी होटल, देखें वीडियो
 

https://samacharnama.com/

मुकाबले में टॉस एक घंटे के देरी से बारिश की वजह से ही हुआ था। मुकाबले की बात करें तो पहले दिन स्टंप तक बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 107 रन था।मुश्फिकुर रहीम 6 और मोमिनुल हक 40 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे।

शेन वॉर्न का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब Ashwin,कानपुर टेस्ट में आज 4 विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास
 

https://samacharnama.com/

बांग्लादेश ने अपने तीन विकेट जाकिर हसन (0),  शदमान इस्लाम (24) और नजमुल हुसैन शांतों के रूप में गंवाए हैं।भारत के लिए आकाश दीप ने दो और अश्विन ने एक विकेट लिया है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के मैच पर पहले से ही बारिश होने का अनुमान था।

IND vs BAN सूर्यकुमार यादव बनेंगे कप्तान, टी 20 सीरीज के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम
 

https://samachahttps://samacharnama.com/nama.com/

यही नहीं अभी तो तीसरे दिन भी बारिश का ख़लल पड़ सकता है। अगर बारिश की वजह से दूसरा टेस्ट मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। भारत ने पहला टेस्ट मैच धमाकेदार अंदाज में जीता था। टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लिए हुए है। बांग्लादेश के लिए पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद करो या मरो की स्थिति बनी हुई है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags