Samachar Nama
×

IND vs BAN Live Score दूसरे दिन का पहले सेशन बारिश की भेंट चढ़ा, टीम इंडिया लौटी होटल, देखें वीडियो
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट में बारिश का तांडव जारी है। बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल अब तक शुरु नहीं हो पाया है। बारिश की वजह से पहला सेशन पूरी तरह से धुल गया। अभी कानपुर में बारिश नहीं हो रही है लेकिन काले बादल स्टेडियम के ऊपर मंडरा रहे हैं।ऐसे में मैदान से कवर्स नहीं हटाए गए हैं। पूरे मैदान को ढका गया है। साढ़े 11 बजे लंच होता है और फिर सवा 12 से दूसरे सत्र की शुरु होती है।

शेन वॉर्न का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब Ashwin,कानपुर टेस्ट में आज 4 विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास
 

 IND Vs BAN: चेन्नई टेस्ट जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा ने बजाया अपने नाम का डंका, इस खास क्लब में मारी एंट्री

पहले सत्र में कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी और दूसरे सत्र में प्रभावित हो सकता है।इससे पहले भारतीय टीम अपने होटल लौट चुकी है।इसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि टेस्ट मैच के पहले दिन भी  बारिश ने बाधा खड़ी की थी। एक घंटे की देरी से खेल शुरु हो पाया था और 35 ओवर का फेंके  सजा सके थे, क्योंकि मौसम खराब था।

IND vs BAN सूर्यकुमार यादव बनेंगे कप्तान, टी 20 सीरीज के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम
 

dd

बांग्लादेश ने पहले दिन बारिश की वजह से जल्दी स्टंप्स होने तक तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। आज भी बारिश के खलल डालने की संभावना है।एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में शनिवार को सुबह 9 बजे से 10-11 बजे तक बारिश हो सकती है। हालांकि, 11 बजे से बारिश की ज्यादा संभावना नहीं दिख रही है

IND Vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच से इस खिलाड़ी को बाहर निकालेंगे गंभीर, धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

लेकिन फिर भी मौसम को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। पूरे दिन बादल तो छाए ही रहेंगे, वहीं बारिश की संभावना 80 प्रतिशत दिख रही है। यही नहीं तूफान आने की संभावना है। यह देखने वाली बात होगी कि सुपरसोपर्स किस प्रकार काम करते हैं और मैदान का ड्रेनेज सिस्टम कैसा है।


 


 

null


 

null


https://samacharnama.com/

Share this story

Tags