शमी ने हवा मे गेंद को नचाया, केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट, बल्लेबाज के उड़े होश- Video
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले ही मैच में लखनऊ सुपरजायंटस को गुजरात ने 5 विकेट से मात देने का काम किया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रहा है। मोहम्मद शमी ने मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए ।
IPL 2022, GT VS LSG Live हुड्डा और बदोनी ने जड़े अर्धशतक, लखनऊ ने गुजरात को दिया 159 रनों का लक्ष्य

मोहम्मद शमी ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई थी । मैच का पहला ही ओवर करने आए मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल को पवेलियन की राह दिखाई।केएल राहुल गोल्डन डक का शिकार हुए । बता दें कि इससे पहले 2016 में भी केएल राहुल गुजारत लॉयंस के खिलाफ मैच में पारी के पहली गेंद परआउट होकर पवेलियन लौटे थे ।
IPL 2022 में शुरुआत में ही बना टॉस जीतो मैच जीतो का ट्रैंड, जानिए आखिर क्या है कारण

राहुल 6 बाद के बाद आईपीएल में गोल्डन का शिकार हुए हैं। जिस गेंद पर केएल राहुल विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट हुए वह गेंद मोहम्मद शमी की बेहद कमाल की थी।राहुल को मोहम्मद शमी ने अपनी आउट स्विंगर गेंद पर चकमा देकर पवेलियन भेजने का काम किया।
IPL 2022, GT vs LSG के मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत

वैसे तो मैदानी अंपायर ने केएल राहुल को आउट नहीं दिया था, लेकिन इसके बाद गेंदबाज के कहने पर हार्दिक ने डीआरएस लिया और रिप्ले में अल्ट्रा एज पर देखा गया कि गेंद बल्ले से लगकर गई है , जिसके बाद मैदानी अंपायर ने अपनी गलती सुधारी और लखनऊ के कप्तान को आउट करार दिया गया । मोहम्मद शमी ने केएल राहुल के अलावा मनीष पांडे और क्विंटन डीकॉक के विकेट भी लिए।

KL Rahul c †Wade b Mohammed Shami 0 (1b 0x4 0x6) SR: 0. 🎯 🎳 pic.twitter.com/3chrHqkgiD
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 28, 2022

