Samachar Nama
×

IPL 2021, PBKS VS RR  राजस्थान रॉयल्स  के लिए बुरी ख़बर, जीत के बावजूद लगा बड़ा झटका 
 

RR

 स्पोर्ट्स  न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2021 के  जारी दूसरे फेज के    तीसरे मैच के तहत पंजाब किंग्स का सामना   राजस्थान रॉयल्स की टीम से हुआ।  बीते दिन  खेले गए  मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने   शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रन से रोमांचक जीत दर्ज  की ।  अब जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी ख़बर आई है ।दरअसल  संजू सैमसन  पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

IPL 2021 राजस्थान  रॉयल्स की जीत के बाद जानिए कैसा  है Points Table का हाल 
 

RR--11

राजस्थान रॉयल्स की टीम   पंजाब के खिलाफ तय समय  में पूरे   ओवर  नहीं फेंक  पाई। आईपीएल 2021 के सीजन में  पहली बार संजू सैमसन से  ये गलती  हुई। इसी वजह से  आईपीएल की आचार संहिता के तहत उन पर न्यूनतम जुर्माना लगाया गया । पंजाब किंग्स को जीतने के लिए आखिरी ओवर में   4 रन  चाहिए थे।

IPL 2021, PBKS vs RR   राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को  दो रन  से हराया 

PBKS VS RR--1.jpg

लेकिन कार्तिक त्यागी  ने आखिरी ओवर में  जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए एक  रन दिया और राजस्थान रॉयल्स को    2 रन से जीत दिलाई। जीत के बाद   प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम    पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। मुकाबले में   राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए  185 रन बनाए।

IPL 2021 PBKS vs RR  राजस्थान रॉयल्स  185 रनों पर सिमटी, अर्शदीप सिंह ने चटकाए 5 विकेट

PBKS VS RR--1.jpg

राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल  ने  सर्वाधिक   49 रन बनाए। वहीं पंजाब की ओर  से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए । वहीं दूसरी   ओर  पंजाब किंग्स ने  निर्धारित  20 ओवर में  4 विकेट खोकर 182 रन बनाने का काम किया। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने   67 और कप्तान केएल राहुल ने  49 रन बनाए। राजस्थान की ओर से     कार्तिक त्यागी ने   2 और चेतन सकारिया   और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट लिया।

PBKS VS RR--1.jpg

Share this story