Samachar Nama
×

IPL 2021 PBKS vs RR  राजस्थान रॉयल्स  185 रनों पर सिमटी, अर्शदीप सिंह ने चटकाए 5 विकेट

PBKS vs RR

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के   32 वें मैच के तहत   पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स की टीम से हो रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच  जरबदस्त भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। इस मुकाबले के तहत     पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

IPL 2021 PBKS vs RR द्रविड़ के चेले को मिला डेब्यू का मौका, रफ़्तार का है सौदागर
 


PBKS vs RR

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने   उतरी    राजस्थान रॉयल्स की टीम   पंजाब के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है ।राजस्थान रॉयल्स की टीम  20 ओवर    185 रनों पर जाकर सिमट गई । राजस्थान रॉयल्स के लिए मुकाबले में सबसे बड़ी पारी    यशस्वी जायसवाल ने खेली ।  उन्होंने  36 गेंदों में    2 छक्के और   6 चौके की मदद से    49 रन बनाए । वहीं   महिपाल लोमरोर  ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी   करते हुए  17 गेंदों में   दो चौके और 4 छक्के की मदद से   43 रन बनाए ।

IPL 2021 PBKS vs RR  यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से दिखाया जलवा , पहला अर्धशतक जड़ने से चूके
 


PBKS vs RR

इसके अलावा   ईविन लुईस ने     21 गेंदों में     एक छक्का और   7 चौके  की मदद से   36 रनों की पारी खेली । लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से भी   17 गेंदों में  25 रनों की पारी निकली । दूसरी ओर पंजाब किंग्स के लिए    अर्शदीप सिंह ने  शानदार गेंदबाजी  की और  5 विकेट चटकाए । वहीं   मोहम्मद शमी को  3 विकेट मिले।इसके अलावा ईशान पोरेल और   हरप्रीत बरार ने  एक-एक विकेट लिया।

IPL 2021, PBKS vs RR बथर्ड बॉय  Chris gayle को लेकर बुरी ख़बर, फैंस होंगे मायूस

PBKS vs RR

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बल्लेबाजों ने  तो अपना काम कर दिया है लेकिन   अब मुकाबला जीतना तो  गेंदबाजों को भी  अपनी भूमिका निभानी होगी। राजस्थान रॉयल्स की जीत का दारोमदार गेंदबाजों पर रहने वाला है। पंजाब किंग्स के पास भी बेहतरीन  बल्लेबाजी यूनिट है जिसके दम पर वह जीत का लक्ष्य हासिल कर  सकती है।

PBKS vs RR

Share this story