Samachar Nama
×

IPL 2021, PBKS vs RR   राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को  दो रन  से हराया 
 

PBKS VS RR

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।।  पंजाब   किंग्स और   राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 के 32 वें मैच के तहत  मंगलवार को भिड़ंत हुई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत  पंजाब किंग्स  को   राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ  दो रन से रोमांचक हार का  सामना करना पड़ा।  मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी    राजस्थान रॉयल्स की टीम  20 ओवर में  185 रन बना सकी।

IPL 2021 PBKS vs RR  राजस्थान रॉयल्स  185 रनों पर सिमटी, अर्शदीप सिंह ने चटकाए 5 विकेट
 


pbks vs rr-1-1111111.JPG

  राजस्थान के लिए       यशस्वी जायसवाल ने  36गेंदों में  49 रनों की  अहम पारी खेली।वहीं  महिपाल लोमरोर  ने   17 गेंदों  में  43 रनों की पारी  खेली। इसके अलावा   ईविन लुईस ने  36 और     लियाम लिविंगस्टोन ने    25 रनों की पारी का योगदान दिया। पंजाब के लिए घातक गेंदबाजी अर्शदीप सिंह ने की, जिन्होने सबसे ज्यादा  पांच विकेट लिए ।

IPL 2021 PBKS vs RR द्रविड़ के चेले को मिला डेब्यू का मौका, रफ़्तार का है सौदागर
 


pbks vs rr-1-1111111.JPG

वहीं मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए।इसके अलावा ईशान पोरेल और  हरप्रीत बरार ने  एक-एक विकेट लिया। दूसरी इसके जवाब  में लक्ष्य का पीछा करने उतरी  पंजाब किंग्स की टीम ने  केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की अहम पारी के दम पर जीत  करीब  तो पहुंची, लेकिन रोमांचक हार मिली। टीम के लिए  मयंक अग्रवाल ने   43 गेंदों में  67 रन बनाए और    कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों में  49 रनों की पारी खेली।

IPL 2021 PBKS vs RR  यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से दिखाया जलवा , पहला अर्धशतक जड़ने से चूके

pbks vs rr-1-1111111.JPG

निकोलस पूरन ने  22 गेंदों में  32 रनों की पारी खेली।  इसकेअलावा  एडम मार्कराम नाबाद  26 रन बनाकर क्रीज पर रहे लेकिन जीत नहीं दिला सके। राजस्थान रॉलय्स के लिए  कार्तिक त्यागी ने अंत में विकेट निकालकर   मैच को पलटकर रखा दिया ।  त्यागी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।वहीं   चेतन सकारिया  और राहुल तेवितया ने एक-एक विकेट लिया। 

pbks vs rr-1-1111111.JPG

Share this story