Samachar Nama
×

IPL 2021 राजस्थान  रॉयल्स की जीत के बाद जानिए कैसा  है Points Table का हाल 
 

;K;KE;

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल  2021 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स केबीच भिड़ंत हुई है।  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में  खेले गए इस मैच के  तहत   राजस्थान रॉयल्स ने  दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की । राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले  खेलते हुए 185 रन बनाने का काम किया ।वहीं इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम  20 ओवर मे 4 विकेट पर 183 रन बना सकी और मैच हार गई।

IPL 2021, PBKS vs RR   राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को  दो रन  से हराया 
 

pbks vs rr-1-1111111.JPG

राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ  ही प्वाइंट्स टेबल में दो   अंक अर्जित कर लिए हैं। राजस्थान  रॉयल्स  टीम अब तक   8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ ही खुद को  प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है ,जबकि हार के साथ ही पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

IPL 2021 PBKS vs RR  राजस्थान रॉयल्स  185 रनों पर सिमटी, अर्शदीप सिंह ने चटकाए 5 विकेट
 

pbks vs rr-1-1111111.JPG

मौजूदा समय में अंक तालिका में  महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टॉप पर मौजूद है। सीएसके ने अब तक अपने खेले 8 मैचों  से   6 के तहत जीत दर्ज की  है। सीएसके  के 12 अंक हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने   8  मैचों  में से   6 जीते हैं और  उसके 12  अंक हैं। दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर है।  आरसीबी की टीम 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।  
IPL 2021 PBKS vs RR द्रविड़ के चेले को मिला डेब्यू का मौका, रफ़्तार का है सौदागर
 

pbks vs rr-1-1111111.JPG

बैंगलोर ने अब  तक अपने खेले  8 मैचों से पांच जीते हैं। बता दें  कि   दूसरे चरण के मैचों के शुरु होने के साथ ही प्वाइंट्स  टेबल में  स्थिति  रोमांचक होती जा रही है और आने वाले मैचों में  और भी अहम बदलाव देखने को मिल  सकते हैं।  pbks vs rr-1-1111111.JPG

6

Share this story