Samachar Nama
×

Video विकेट लेने के बाद गुस्से में आपा खो बैठा Mumbai Indians का  ये स्टार गेंदबाज, मैदान  पर की ऐसी हरकत
 

rahul chahar celebration- 6q


 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मुंबई इंडियंस को   आरसीबी के खिलाफ मैच में बीते दिन  54 रनों से हार का सामना करना पड़ा।  मुकाबले में  मुंबई इंडियंस लेग  स्पिनर   राहुल चाहर   अपने अग्रेविस अंदाज की वजह से  चर्चा में   है।दरअसल  मुंबई इंडियंस का यह गेंदबाज विकेट लेने के  मैदान पर  आपा खो बैठा और गुस्से में जश्न मनाया ।

Team India में  पड़ी दरार, इस सीनियर  खिलाड़ी ने BCCI से  की थी कप्तान कोहली की  शिकायत

rahul chahar celebration- 6q

राहुल चाहर  आरसीबी  के  बल्लेबाज  केएस भरत  का विकेट लेने के बाद गुस्से  में नजर आए। आरसीबी  पारी  का 9 वां ओवर  राहुल चाहर कर रहे थे और इस ओवर  की चौथी गेंद पर केएस  भारत ने एक लंबा छक्का जड़ दिया । इस  छक्के को लगाने के बाद भारत ने काफी जोश दिखाया, लेकिन राहुल चाहर काफी निराश दिखे।इसके बाद पांचवी गेंद  की बारी थी ।

IPL 2021, SRH vs RR जानें किन बदलाव  के  साथ उतर  सकती हैं हैदराबाद-राजस्थान,  देखें प्लेइंग XI

rahul chahar celebration- 6q

इस गेंद बार भी    बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में भारत लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे ।इसके बाद राहुल चाहर  जोश  में दिखे और केएस भारत को आउट करने  बाद अपशब्द कहते दिखे। राहुल चाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह केएस पर भड़के हुए  नजर  आ रहे हैं।

IPL 2021, SRH vs RR हैदराबाद  की होगी राजस्थान से टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

rahul chahar celebration- 6q

बता दें कि यह पहला मौका नहीं  राहुल चाहर  को मैदान पर  गुस्सा होते हुए देखा गया  है।इससे पहले  भी वह   बल्लेबाज को आउट करके गुस्से में जश्न मना चुकेहैं। राहुल चाहर अहम गेंदबाज हैं जो शानदार प्रदर्शन के लिए  जाने जाते हैं। राहुल चाहर को इस साल होने वाले टी 20विश्व कप के  लिए भारतीय टीम में भी जगह दी गई है।टी 20 विश्व कप में राहुल चाहर भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

rahul chahar celebration- 6q


 

Share this story