Samachar Nama
×

IPL 2021, CSK vs MI धोनी के धुरंधरों से भिड़ेगी मुंबई पलटन, देखें दोनों टीमों की Playing 11
 

csk vs mi

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2021 के दूसरे फेज   की शुरुआत  19 सितंबर  से होने जा रही है। टूर्नामेंट के  30 वें मैच के तहत रविवार को  पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार खिताब  विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच  भिड़ंत होगी। इस सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने   7 मैचों में से  5 के तहत जीत दर्ज की है।  सीएसके  10 अंक के साथ  अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।

IPL 2021 चेन्नई सुपरकिंग्स में लौटा खतरनाक तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस के लिए बनेगा काल 
 

IPL 2021, CSK vs MI---1- --66.jpg

वहीं मुंबई  इंडियंस    7 मैचों में से  चार जीत के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। दूसरे चरण के पहले ही मैच के तहत चेन्नई  सुपरकिंग्स  और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस  दोनों टीमों  के पास स्टार मैच जिताऊ    खिलाड़ी हैं । सीएसके लिए   मुंबई  के खिलाफ मैच में  रितुराज गायकवाड़  और रॉबिन उथप्पा ओपनिंग कर सकते हैं।

T20 World Cup के अभ्यास मैचों में इन दो  टीमों से भिड़ेंगी Team India, जानिए कब होंगे मैच
 


IPL 2021, CSK vs MI---1- --66.jpg

 दरअसल डुप्लेसिस चोटिल हैं और उनके  पहले मैच केत हत मैदान पर उतरने सस्पेंस है। वहीं टीम के पास मध्यमक्रम में   सुरेश रैना , अंबाती रायडू  और महेंद्र सिंह धोनी    होंगे। वहीं  सीएसके के पास ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। वहीं  तेज गेंदबाज के रूप में     जोश हेजलवुड, लुंगी एंगीडी    और दीपक चाहर को मौका मिल सकता है
IPL 2021, CSK vs MI---1- --66.jpg

वहीं   मुंबई इंडियंस के  पास   रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक की ओपनिंग जोड़ी है। दोनों  खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं मध्यक्रम में टीम के पास    सूर्यकुमार यादव , ईशान किशन और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाडी़ हैं। वहीं ऑलराउंडर के  रूप में     कीरोन पोलार्ड और    क्रुणाल पांड्या का मैदान में उतरना तय है। वहीं    मुंबई इंडियंस मुख्य तेज गेंदबाज  जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के साथ मैदान में उतरेगी और स्पिनर के तौर पर राहुल चाहर का खेलना तय है।

Anil Kumble के कोच बनते ही  Virat Kohli के बल्ले से होने लगेगी रनों की  बारिश, आंकड़े हैं सबूत
 

IPL 2021, CSK vs MI---1- --66.jpg

IPL 2021, CSK vs MI Squads Probable playing 11:
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जॉश हेज़लवुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर।

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल/जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

Share this story