Anil Kumble के कोच बनते ही Virat Kohli के बल्ले से होने लगेगी रनों की बारिश, आंकड़े हैं सबूत
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के हेड कोच एक बार फिर अनिल कुंबले बन सकते हैं। बता दें कि कुंबले इससे पहले 2016 में भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे पर विराट कोहली के साथ अनबन की वजह से साल 2017 में उन्होंने कोच पद से हटने का फैसला किया था।
NZ के दौरा रद्द करने से Pakistan में मचा बवाल, लगाया गया अंतर्राष्ट्रीय साजिश का आरोप

पर अब बीसीसीआई एक बार फिर कुंबले को टीम इंडिया का कोच बनना चाहती है। वैसे कुंबले से विराट की अनबन भले रही हों, लेकिन विराट ने अनिल कुंबले के कोच रहते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और इस बात के आंकड़े सबूत हैं। अनिल कुंबले के भारतीय टीम के कोच रहते हुए विराट ने 15 टेस्ट की 26 पारियों में 1463 रन बनाए थे, कोहली ने इस दौरान चार दोहरे शतक समेत पांच सैकड़ा लगाया था।
IPL 2021 को लेकर हुई सबसे बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम बनेगी चैंपियन

इसके अलावा भारतीय कप्तान ने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था । विराट ने तब वेस्टइंडीज के खिलाफ 200, न्यूजीलैंड के खिलाफ 211, इंग्लैंड के खिलाफ 235 और बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन की पारी खेलते हुए डबल सेंचुरी जड़ी थी।
IPL 2021 क्वारंटाइन खत्म होने के बाद अभ्यास में जुटे RCB कप्तान Virat Kohli, देखें Video

विराट ने वनडे में 18 मैच में 3 शतक और सात अर्धशतक की मदद से 1045 रन बनाए थे, इस दौरान यह बल्लेबाज सात बार नाबाद भी रहा था । यही नहीं विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दोहरा शतक भी कुंबले के नेतृत्व में लगाया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके कोहली पिछले दो साल से शतक नहीं लगा सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कुंबले के कोच बनने के बाद विराट कोहली फॉर्म में लौट सकते हैं।


