Samachar Nama
×

IPL 2021 को लेकर हुई सबसे बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम बनेगी  चैंपियन
 

IPL 2021

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021  की शुरुआत फिर  से होने जा रही है। टूर्नामेंट के दूसरे फेज का आगाज यूएई में  19 सितंबर से होने जा रहा है।टूर्नामेंट के पहले ही मैच के तहत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत होनी है । बता दें कि     आईपीएल में मुंबई और चेन्नई दोनों ही सफल टीमें हैं।   और हर   सीजन के तहत ये दोनों खिताब की दावेदार रहती है।

IPL 2021 क्वारंटाइन खत्म होने के बाद  अभ्यास में जुटे RCB कप्तान Virat Kohli, देखें Video

Kevin Pietersen

  पिछले सीजन  के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स का  खराब  और  प्लेऑफ में भी क्वालिफाई  नहीं कर पाई थी लेकिन अब इस बार सीएसके का शानदार प्रदर्शन रहा है। चेन्नई  सुपर किंग्स ने 14 वें सीजन के  पहले फेज के तहत  शानदार प्रदर्शन किया था।  चेन्नई सुपरकिंग्स  भी खिताब जीत सकती है।   आईपीएल 2021 के तहत कौन सी टीम खिताब जीतेगी, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Anil Kumble फिर बन सकते हैं Team India के कोच, ट्विटर पर आए जबर्दस्त रिएक्शन
 

Kevin Pietersen

  इंग्लैंड के दिग्गज  खिलाड़ी केविन पीटरसन ने  भी  अपनी राय दी है । उन्होंने बताया है कि कौन सी टीम आईपीएल 2021  का खिताब  जीत सकती है। केविन पीटरसन  चेन्नई सुपरकिंग्स को    खिताब का दावेदार मान रहे हैं।पीटरसन ने अपने लिखे ब्लॉग में कहा,  अप्रैल में  सभी बुर्जेगों की आर्मी  सीएसके को ज्यादा तरजीह नहीं दे रहे थे  इसलिए उनका  अच्छा प्रदर्शन करना पड़ा सरप्राइज है , लेकिन मैं ये नहीं  कह सकता हूं कि   4 महीने के अंतराल  का उन पर कैसा  असर   रहा ।

IPL 2021, Phase 2  पहले ही मैच में मुंबई  और चेन्नई की भिड़ंत, यहां देखिए फुल शेड्यूल 
csk

उनको गियर में  वापस  आने में वक्त लग सकता है। खासकर सीनियर खिलाड़ियों को । अगर वो लोग तैयार हैं  तो अगले कुछ हफ्ते इस फ्रेंचाईजी  के लिए ऐतिहासिक होंगे। वो हमेशा ऐसे हालात में खिताब जीतते हैं जब       हर कोई इसके उलट सोचता है।  पीटरसन की नजर  में  मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस भी खिताब  जीतन की ताकत रखती है।
 

mi vs csk-111-1

Share this story