Samachar Nama
×

Anil Kumble फिर बन सकते हैं Team India के कोच, ट्विटर पर आए जबर्दस्त रिएक्शन
 

IPL 2021 PBKS  Anil Kumble

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल टी 20विश्व कप के बाद पूरा हो जाएगा।ऐसे में भारतीय टीम के लिए नए हेड कोच को नियुक्त किया  जाएगा।  ख़बर है कि  अनिल कुंबले को   टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है। विराट कोहली ने  टी 20विश्व कप के बाद टी 20 कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है।

IPL 2021, Phase 2  पहले ही मैच में मुंबई  और चेन्नई की भिड़ंत, यहां देखिए फुल शेड्यूल 
 

Anil Kumble appointed Kings XI Punjab head coach.

टी 20 विश्व कप के बाद  भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव  होने वाले हैं।  अनिल कुंबले ने इससे पहले विराट कोहली  से अनबन की ख़बरों की वजह से टीम  इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी । अब बीसीसीआई   फिर से    अनिल कुंबले की  वापसी कराने का प्लान तैयार कर रही है।

IPL 2021 मुंबई इंडियंस के खिलाफ भिड़ंने से पहले MS Dhoni ने तूफानी अंदाज में की बल्लेबाजी, देखें VIDEO
 

Anil Kumble appointed Kings XI Punjab head coach.

ख़बर  यही है कि  रवि शास्त्री के बाद  अनिल कुंबले  टीम के कोच  हो सकते हैं। बता दें कि टी 20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल का   खत्म हो रहा है।

IPL 2021 के दूसरे फेज का 19 सितंबर से होगा आगाज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
anil kumble virat kohli-1-1

ख़बरों में आई जानकारी की माने तो  बीसीसीआई  अनिल कुंबले की वापसी  के तरीकों  को खोज रही है। माना जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव  गांगुली चाहते थे कि कुंबले 2017  में भी कोच बने रहे। पर उस वक्त  कुंबले को  अपना पद छोड़ना पड़ा था। अनिल कुंबले के फिर  से कोच बनने की ख़बरें आई तो फैंस ने भी ट्विटर पर अपना जबरदस्त  रिएक्शन दिया है। यही नहीं विराट कोहली को भी  फैंस ने निशाने पर लिया है। अनिल कुंबले  की गिनती  बेहतरीन  कोचों में होती है । वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।
anil kumble virat kohli-1-1



 

Share this story