Samachar Nama
×

IPL 2021 मुंबई इंडियंस के खिलाफ भिड़ंने से पहले MS Dhoni ने तूफानी अंदाज में की बल्लेबाजी, देखें VIDEO

IPL 2021

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का आगाज  19सितंबर से होने  जा रहा है। पहले  ही मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा । इस मुकाबले के लिए मुंबई और  चेन्नई दोनों ही टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं।मुकाबले से पहले सीएसके  के अभ्यास सत्र के दौरान धोनी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।

IPL 2021 के दूसरे फेज का 19 सितंबर से होगा आगाज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

MS DHONI--

उन्होंने इस दौरान  मैदान के चारों  तरफ शॉट  मारे ।चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर  एक वीडियो शेयर किया है जिसमें  महेंद्र सिंह धोनी  तूफानी अंदाज में  बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। महेंद्र सिंह  धोनी का यह  वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो  रहा है।

Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने से Team India होंगे ये बड़े  नुकसान
 


MS Dhoni

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छी  ख़बर है कि  धोनी लय में हैं और    मैदान पर भी वह जलवा दिखा सकते हैं।आईपीएल 2021 के पहले फेज के तहत महेंद्र सिंह धोनी वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके थे जिसके लिए वह जाने  जाते हैं।  धोनी ने आईपीएल 2021 के पहले फेज में  सात मैचों में  केवल  37 रन बनाए  थे।  हालांकि  चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का पहले फेज के तहत शानदार प्रदर्शन रहा था।

New Zealand  ने Pakistan क्रिकेट की हत्या कर दी, दौरा रद्द होने पर कीवी टीम पर भड़का ये दिग्गज

DHONI---1-1-11--

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल  14 में 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। उसने पहले हाफ के तहत  सात मैचों में पांच के तहत जीत दर्ज करने का काम किया । चेन्नई सुपरकिंग्स  दूसरे फेज का आगाज  जीत के साथ करना चाहेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच   जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।दोनों टीमें चैंपियन हैं और जब भी मैदान पर आमने -सामने होती हैं  तो हाईवोल्टेज मैच ही देखने मिलता है।

dhONI battING-111=

Share this story