Samachar Nama
×

Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने से Team India होंगे ये बड़े  नुकसान
 

Virat Kohli t20 sad-1-1--1-11

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप के बाद  भारत  की टी 20    कप्तानी  छोड़ने का फैसला लिया है। विराट कोहली का यह फैसला  हैरान करने वाला है । माना  जा रहा है विराट कोहली   के कप्तानी छोड़ने का फैसला  लेने के बाद टीम इंडिया को बड़े नुकसान हो सकते हैं। पहला कारण  - विराट कोहली ने यह फैसला टी 20विश्व कप  से ठीक पहले लिया है और इसका गलत  असर टीम पर पड़ेगा।

New Zealand  ने Pakistan क्रिकेट की हत्या कर दी, दौरा रद्द होने पर कीवी टीम पर भड़का ये दिग्गज

virat t20-1-=1=

विराट कोहली  भले ही टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी  करें, लेकिन  खिलाड़ियों में जोश की कमी  हो जाएगी। इससे  भारतीय टीम   टूर्नामेंट में शायद ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए। दूसरा - कप्तानी से हटने  के बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी पर  इसका बुरा असर पड़ सकता है। विराट ने कप्तान रहते हुए भारतीय टीम के लिए  शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम  41 वनडे शतक हैं लेकिन    अब  उनकी बल्लेबाजी कप्तानी छोड़ने के बाद और गिर सकती है।

IPL 2021 KKR की लगी लॉटरी, फॉर्म में लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज

Virat Kohli t20--1

विराट कोहली की बल्लेबाजी खराब होती है तो  भारतीय टीम को बड़ा नुकसान होगा। तीसरा - विराट कोहली इस टी 20विश्व कप के बाद कप्तान छोड़ने वाले हैं। ऐसे में भारत  को   अगले साल  ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20विश्व कप  में  एक नए कप्तान के साथ उतरना होगा।

Birthday Special टीम इंडिया के बड़े मैच विनर हैं Ashwin, रिकॉर्ड  देते हैं गवाही 

IND vs WI: Kohli becomes Man of the Match for 12th time in T20I

 विराट कोहली के बाद जो भी   टी 20 कप्तान बनता है तो उसके  पास अगले साल होने वाले टी 20विश्व कप के लिए तैयार होने के लिए समय समय नहीं रहेगा।चौथा  - विराट कोहली के  कप्तानी हटने के बाद रोहित शर्मा को टी 20 का कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसे में भारतीय टीम दरार पड़ सकता है।विराट कोहली और रोहित शर्मा को  खेमे बन सकते हैं ।  दो अलग कप्तान होने से भारतीय टीम की एकता खत्म हो जाएगी।

IPL 2021 अब RCB की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं Virat Kohli , जानिए आखिर क्यों 
 

Kohli was broken due to defeat in World Cup, now after 4 months he told how was the situation

Share this story