Samachar Nama
×

Birthday Special टीम इंडिया के बड़े मैच विनर हैं Ashwin, रिकॉर्ड  देते हैं गवाही 
 

Ashwin

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर  अश्विन   17 सितंबर  2021 को अपना  35 वां  जन्मदिन मना रहे हैं।  अश्विन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो वह टीम इंडिया के लिए बड़े मैच  विनर  रहे हैं। अश्विन ने एक या दो बार नहीं , बल्कि कई बार  इस बात को साबित किया  है कि वह बाकी  ऑफ स्पिनरों से  अलग हैं।

 Breaking PAK vz NZ सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा  किया रद्द 
 

Ashwin

साल 2013  के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच की ही बात कर लिए जाए  तब   अश्विन को  14 रन     डिफेंड करने थे और उन्होंने 9 रन दिए थे और टीम को पांच रन से जीत दिलाई थी। अश्विन के  सीमित प्रारूप के साथ ही टेस्ट क्रिकेट  में अच्छे आंकड़े हैं। आर  अश्विन     की हाल ही में   टी 20 टीम में वापसी हुई है  और  उनके करियर के लिए  एक  अच्छी बात रही है।

Yuzvendra Chahal ने T20WC टीम में ना  चुने जाने को लेकर  चयनकर्ताओं  पर साधा निशाना 
 

Ashwin TEST

 साल 2017 से    अश्विन को टी 20मैच  नहीं खेला था। उनकी करीब चार साल बाद  वापसी हुई और उन्हें टी 20 विश्व कप  2021 टीम में शामिल किया गया। टी 20विश्व कप में  अश्वि्न टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। अश्विन के अब  तक के आंकडे़ देखें जाएं तो  उन्होंने   79 टेस्ट मैचों में   413 विकेट हासिल किए हैं । भारत के लिए  वह सबसे कम इकोनॉमी  और औसत  से विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Virat Kohli के T20 कप्तानी छोड़ने के फैसले से नाराज हुआ ये दिग्गज, फैसले पर उठाए सवाल 
Ashwin T20 World Cup-1-1-1-1-1-

टेस्ट में उन्होंने  5 शतकों के साथ 2685 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 111 मैचों में 150 विकेट लिए हैं,जबकि  बल्लेबाज के तौर पर वह एक  अर्धशतक  के साथ 675 रन  बना सके हैं । टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  वे  46 मैचों में  52 विकेट  अपने नाम  कर चुके हैं और  123 रन भी  बल्ले से उन्होंने  बनाए हैं।
Ajinkya Rahane Explains, Why Off Spinner Ashwin was Dropped

Share this story