Samachar Nama
×

Virat Kohli के T20 कप्तानी छोड़ने के फैसले से नाराज हुआ ये दिग्गज, फैसले पर उठाए सवाल 
 

virat modi

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली ने टी 20  टीम की कप्तानी  छोड़ने का फैसला अचानक  लेकर सबको को चौंकाने का काम किया है। विराट कोहली ने यह फैसला लिया  है कि वह टी 20 विश्व कप के बाद भारत की टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।विराट कोहली के इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर  और कमेंटटेर आकाश चोपड़ा नाराज हो गए हैं।IPL 2021 Shreyas Iyer या Rishabh Pant में से कौन करेगा कप्तानी,  DC ने किया ऐलान 
 

IPL 2021 Shreyas Iyer या Rishabh Pant में से कौन करेगा कप्तानी,  DC ने किया ऐलान 
 

Aakash Chopra

आकाश  चोपड़ा ने  विराट  कोहली के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। आकाश चोपड़ा का  मानना है  कि विराट कोहली का यह फैसला लेना सही सॉल्यूशन  नहीं हैं।  आकाश  चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हए कहा कि    सिर्फ एक  प्रारूप की  कप्तानी छोड़कर विराट कोहली के काम  का बोझ कम नहीं होने वाला है ।

क्या Babar Azam की  कप्तानी पर गिरेगी गाज , जानिए  पाक कप्तान का जवाब

Aakash Chopra-1-1

चोपड़ा ने सवाल यह भी  किया क्या विराट  आईपीएल में आरसीबी   की कप्तानी छोड़  देंगे। चोपड़ा का मानना है कि   टी 20विश्व कप  2021 के बाद विराट कोहली  का टी 20 की कप्तानी  छोड़ने का फैसला लंबे समय के लिए  स्मार्ट फैसला नहीं हो सकता है।  आकाश चोपड़ा  ने कहा कि  विराट कोहली टेस्ट और वनडे की कप्तानी से आगे  बढ़ना चाहते हैं तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि  कहानी कैसे आगे  बढ़ती है।

Virat Kohli ने प्रधानमंत्री Narendra Modi को इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई,  किया ये ट्वीट
 

virat modiबता दें कि   भारतीय क्रिकेट टीम  में    वनडे और टी 20   के लिए अलग- अलग कप्तान होने  की बात हर किसी को हैरानी में डाल रही है , क्योंकि इससे पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला है।  विश्व क्रिकेट में  टेस्ट और  सीमित  प्रारूप के अलग- अलग  कप्तानों की व्यवस्था लागू है। अब भारतीय क्रिकेट टीम में क्या कुछ होता, यह तो देखने वाली बात रहती है।

Virat Kohli1-1-1-1

Share this story