स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट में अहम बदलाव हुए हैं। हाल ही में रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं।वहीं हेड कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। अब इस बात की चर्चा है कि क्या कप्तानी में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। बता दें कि टी 20विश्व कप के लिए पाकिस्तान की जो टीम 20 चुनी गई है उससे बाबर आजम खुश नहीं है ।
Virat Kohli ने प्रधानमंत्री Narendra Modi को इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, किया ये ट्वीट

ऐसे में सवाल है कि क्या बाबर आजम की कप्तानी छीन सकती है। वैसे इन सब बातों पर बाबर आजम ने अपना पक्ष रखा है। बता दें कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है । बाबर आजम ने साफ कर दिया है कि उनका ध्यान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज जीतने पर है।
Team India के कप्तान बनने के बाद भी खुश नहीं होंगे Rohit Sharma, ये है बड़ी वजह

बाबर आजम ने कहा कि ,मुझे लगता है कि पीसीबी अधिकारी और चीफ सिलेक्टर भी टीम के सिलेक्शन को लेकर स्थिति साफ कर चुके हैं इसलिए मैं भी पूरी तरह से टीम का सपोर्ट कर रहा हूं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ।
Rohit Sharma को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे Virat Kohli, अब हुआ बड़ा खुलासा

बाबर आजम ने साथ ही साफ किया कि उन्हें कप्तानी के बदलाव के बारे में कुछ नहीं बताया गया और ना ही उन्होंने ऐसा कुछ सुना है । बाबर आजम ने कहा कि क्रिकेट जगत में यह नॉर्मल है कि कप्तान को टारगेट हासिल करने होते हैं और उम्मीदों पर खरा उतरना होता है । दूसरी ओर पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने भी साफ कर दिया है कि उनकी बाबर से कप्तान के रूप में वही उम्मीदें हैं जो इमरान खान से थीं।


