Samachar Nama
×

Rohit Sharma को  उपकप्तानी से हटाना चाहते  थे Virat Kohli, अब हुआ बड़ा खुलासा 

VIRAT ROHIT

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।।  विराट कोहली ने  टी 20 विश्व कप के बाद  भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर   दिया है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि विराट कोहली ने  चयनकर्ताओं  को प्रस्ताव दिया था कि वो रोहित  शर्मा  को उपकप्तानी से हटा दें। विराट ने रोहित की उम्र का हवाला देते हुए चयनकर्ताओं  को ये प्रस्ताव दिया था।  

Virat Kohli के T20 की कप्तानी छोड़ने पर  Anushka Sharma ने दिया ऐसा रिएक्शन
 

विराट कोहली  चाहते थे कि वनडे    में  34  साल के रोहित से  उपकप्तानी  वापस लेकर केएल राहुल को सौंप दी जाए।  सूत्रों ने बताया है कि बीसीसीआई ने विराट कोहली  के इस प्रस्ताव को मानने से  इनकार कर  दिया था।  विराट कोहली  चाहते थे कि    वनडे में केएल राहुल को उपकप्तान और टी 20 में  ऋषभ पंत को  उपकप्तान बनने की जिम्मेदारी  दी जाए।

Rohit Sharma के अलावा ये दो खिलाड़ी  भी हैं  T20 टीम के नए कप्तान बनने के दावेदार

सूत्रों  ने बताया कि  बोर्ड को यह पसंद नहीं आया जिसका मानना है कि कोहली असल उत्तराधिकारी नहीं चाहते । अब विराट कोहली के टी 20 की कप्तानी छोड़ने के बाद  रोहित शर्मा को    कमान मिलना लगभग तय है।वहीं टीम  में  ऋषभ पंत,केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

Virat Kohli के T20 की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर दिग्गज  Michael Vaughan ने ऐसे किया रिएक्ट

दिल्ली कैपिटल्स  अगर आईपीएल खिताब जीत लेती है तो  ऋषभ पंत  टी 20 टीम के उपकप्तान बनने के बड़े दावेदार होंगे। हालांकि  यहां केएल राहुल के नाम को  भी नहीं नकारा जा सकता है। केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही आईपीएल में    कप्तानी कर रहे हैं।टी 20 विश्व कप के बाद  भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।कौन किस भूमिका में होगा , यह तो देखने वाली बात रहती है।

Share this story