Samachar Nama
×

Virat Kohli के T20 की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर दिग्गज  Michael Vaughan ने ऐसे किया रिएक्ट
 

Virat Kohli Michael Vaughan-1-1

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।।  विराट कोहली ने  भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ने का  बड़ा   फैसला ले लिया है।  उन्होंने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करके   इस बात की जानकारी  दी है। विराट  कोहली  ने बताया है कि   वह कप्तानी छोड़ने के फैसले पर समय लेकर पहुंचे हैं।

T20 के बाद Virat Kohli की ODI कप्तानी  पर भी गिरेगी गाज, सामने आई बड़ी वजह
 


Virat Kohli Resign: विराट कोहली के बाद कौन संभालेगा टीम इंडिया की कप्तानी, क्या Rohit Sharma को मिलेगी कमान

साथ ही  उन्होंने यह भी बताया है कि  कप्तानी   छोड़ने के फैसले पर   उन्होंने    हेड कोच रवि शास्त्री और उपकप्तान रोहित शर्मा से भी बात की । वहीं  उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और जय शाह से भी    बात की । विराट कोहली  ने यह फैसला लिया है कि वह टी 20 विश्व कप के बाद  भारत की टी 20 टीम की कप्तानी छोड़  देंगे।

हिटमैन के फैंस के लिए आई खुशख़बरी, Rohit Sharma बनेंगे Team india के अगले कप्तान 
 


Virat Kohli t20 sad-1-1--1-11

विराट कोहली के फैसले के बाद  दिग्गजों की प्रतिक्रिया  भी आई है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली के   कप्तान  छोड़ने के फैसले को   निस्वार्थ बताया है। माइकल वॉन ने  विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर पोस्ट  पर कमेंट  किया और लिखा,  अच्छा किया।

 Virat Kohli ने क्यों लिया Team India की कप्तानी का छोड़ने का फैसला, खुद बताया बड़ा कारण 

Michael Vaughan on India vs England Test Series 7.jpg

ये एक बहुत निःस्वार्थ  निर्णय है  और ये आपको सभी दवाबों से थोड़ा रेस्ट  करने के लिए अच्छा स्पेस देगा । बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया टी 20विश्व कप  2021 में उतरने वाली है। विराट कोहली  की कप्तानी में भारत ने   अब तक  टी 20विश्व कप  नहीं जीता  है लेकिन माना जा रहा है कि  वह अब टी 20विश्व कप   टीम इंडिया को जिताना चाहेंगे। इन दिनों   भारतीय कप्तान   विराट कोहली आईपीएल 2021 के  दूसरे चरण में भाग लेने के लिए यूएई में हैं।

Michael Vaughan once again targeted the Indian team, took a jibe on Twitter

Share this story