हिटमैन के फैंस के लिए आई खुशख़बरी, Rohit Sharma बनेंगे Team india के अगले कप्तान
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है कि वह टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।विराट कोहली ने टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला वर्कलोड की वजह से लिया है।
Virat Kohli ने क्यों लिया Team India की कप्तानी का छोड़ने का फैसला, खुद बताया बड़ा कारण

विराट कोहली के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि रोहित शर्मा भारत की टी 20 टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा के तमाम क्रिकेट फैंस उनको टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा के फैंस में खुशी की लहर है।
वेस्टइंडीज ने T20 में कभी नहीं दिया मौका, अब इस खिलाड़ी CPL 2021 में अपने प्रदर्शन से मचाया तहलका

विराट कोहली की बाद रोहित शर्मा टी 20 टीम के कप्तान बन सकते हैं । रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है और उन्होंने कई बार विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की है और मैच जिताएं हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2018 में एशिया कप जीता था

इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। रोहित शर्मा ने अब तक 19 मैचों में भारत की टी 20 टीम की कप्तानी की है जिसमें से 15 के तहत टीम को जीत मिली है और 4 में हार । रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच बार खिताब जीता है।रोहित शर्मा का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में बल्लेबाजी औसत 32.54 है लेकिन बतौर कप्तान औसत 41.88 है। रोहित ने बतौर कप्तान टी 20 में दो शतक लगाए हैं। उनके नाम कुल 4 शतक दर्ज हैं ।
T20 टीम में Ashwin की वापसी पर दिग्गज Sunil Gavaskar ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा

🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/Ds7okjhj9J
— Virat Kohli (@imVkohli) September 16, 2021
Congratulations to @ImRo45 in advance to become the Captain of Indian Cricket team #t20 format 🤗 #T20WorldCup #T20
— Deepak Das Manikpuri (@manikpurideep) September 16, 2021
Congratulations #Rohit ❤️you deserve every bit of it....hopefully in your captaincy we will be able to win an icc tournament❤️
— raunakraut (@RaunakRaut2) September 16, 2021
Proud rohitian🐐 pic.twitter.com/zXNXZy9h5s
#ViratKohli#captaincy#RohitSharma
— Sanskriti🦋 (@Sanskriti0096) September 16, 2021
According to #Rohit fans 😂 pic.twitter.com/rV8UQ3shHT
Virat Kohli step down from captaincy in T20 Format.
— Sachin🇮🇳 (@Humorousbeeing) September 16, 2021
BCCI to Rohit Sharma : pic.twitter.com/zgXGvne19J

