Samachar Nama
×

हिटमैन के फैंस के लिए आई खुशख़बरी, Rohit Sharma बनेंगे Team india के अगले कप्तान 

Virat rohit t20

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट  शेयर करके जानकारी दी है कि वह टी 20 विश्व कप के बाद  भारतीय टी 20 टीम  की कप्तानी छोड़ देंगे।विराट  कोहली ने टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला वर्कलोड की वजह से लिया है।

 Virat Kohli ने क्यों लिया Team India की कप्तानी का छोड़ने का फैसला, खुद बताया बड़ा कारण 

rohit sharma t200101

 विराट कोहली के इस फैसले के बाद माना  जा रहा है कि रोहित शर्मा    भारत की टी  20 टीम के अगले कप्तान हो  सकते हैं।   बता दें कि  रोहित शर्मा  के तमाम क्रिकेट फैंस  उनको टीम इंडिया का कप्तान  बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।   विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद  रोहित शर्मा के फैंस में खुशी की लहर  है।

वेस्टइंडीज ने T20 में कभी नहीं दिया मौका, अब इस खिलाड़ी CPL 2021 में अपने प्रदर्शन से मचाया तहलका 
 


rohit sharma t200101

विराट कोहली की बाद  रोहित शर्मा टी 20 टीम के कप्तान बन सकते हैं । रोहित  शर्मा का रिकॉर्ड     शानदार है और उन्होंने कई बार विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए  कप्तानी की है और मैच जिताएं हैं।  रोहित शर्मा के नेतृत्व में  टीम इंडिया ने  2018 में  एशिया कप जीता  था
विराट कोहली (Virat kohli) ने भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स को एकदम हैरान करने वाला फैसला लिया है। उन्होंने टी20 प्रारूप के लिए टीम की कप्तानी छोड़ दी है। अपने ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर विराट कोहली ने एक लम्बी पोस्ट लिखते हुए टी20 प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के पीछे कुछ कारण भी बताये हैं।  कोहली ने कहा कि पिछले कुछ सालों से वर्कलोड काफी रहा है। टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट की कप्तानी में ध्यान देने के लिए मैं टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ रहा हूँ। टी20 क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज मैं अपना खेल जारी रखूँगा। कोहली ने कहा कि टी20 कप्तान के रूप में मैंने टीम को सब कुछ दिया है लेकिन अब बल्लेबाज के रूप में अपना काम जारी रखूंगा।  Virat Kohli Virat Kohli @imVkohli 🇮🇳 ❤️ View image on Twitter 5:53 AM · Sep 16, 2021 24509 5886 कोहली ने कहा कि इस निर्णय पर आना काफी मुश्किल था, मैंने अपने नजदीकी लोगों से काफी विचार और बातचीत की थी। रवि भाई, मैं और रोहित भी लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा थे। मैंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। मैंने बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी बात की थी। मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार भारतीय टीम की सेवा करना जारी रखूंगा।  Also Read ओपिनियन: रोहित शर्मा की कप्तानी के डर से वेस्टइंडीज जा रहे हैं विराट कोहली?   पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

इसके अलावा उन्होंने आईपीएल   में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया  है। रोहित   शर्मा ने अब तक  19 मैचों में भारत की टी 20 टीम की कप्तानी की है  जिसमें से  15 के तहत  टीम को जीत मिली है  और  4 में हार । रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे  सफल कप्तान हैं। उनकी  कप्तानी में    मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच बार  खिताब जीता है।रोहित शर्मा का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  में बल्लेबाजी औसत  32.54   है लेकिन बतौर कप्तान   औसत  41.88  है। रोहित ने बतौर कप्तान   टी 20  में दो शतक लगाए हैं। उनके नाम कुल  4 शतक   दर्ज हैं ।

T20 टीम में Ashwin की वापसी पर  दिग्गज Sunil Gavaskar ने  दिया चौंकाने वाला बयान,  जानिए क्या कहा 
 

Virat Kohli t20 sad-1-1--1-11


 



 




 

Share this story