Samachar Nama
×

T20 टीम में Ashwin की वापसी पर  दिग्गज Sunil Gavaskar ने  दिया चौंकाने वाला बयान,  जानिए क्या कहा 

Sunil Gavaskar

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आर अश्विन की चार साल बाद भारतीय टी 20 टीम में वापसी  हो गई ।  इससाल होने वाले टी 20विश्व कप के लिए चुनी  गई  15 सदस्यीय टीम में     आर अश्विन को मौका दिया  गया है।  आर अश्विन को टीम में शामिल करने के बाद दिग्गजों  की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है।

Mohammad Amir ने ठुकराया पीसीबी का ऑफर, सामने आई  बड़ी वजह 

Sunil Gavaskar

पू्र्व कप्तान   सुनील गावस्कर ने भी  अश्विन को लेकर बयान दिया है।  अश्विन को टी 20विश्व कप की टीम    में चुना  गया है लेकिन     कप्तान गावस्कर को शक है कि    अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा  या नहीं।गावस्कर ने कहा कि, अश्विन का चयन  चयनकर्ताओं  के जरिए  हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान अंतिम   एकादश में उनकी अनुपस्थिति को देखते हुए सांत्वना कप जैसी है।

Manchester Test रद्द होने को लेकर स्टार ऑलराउंडर Shardul Thakur  ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
 


Sunil Gavaskar

गावस्कर ने कहा कि   अश्विन की वापसी अच्छी चीज है लेकिन हमें देखना होगा कि उन्हें एकादश में जगह मिलती है या नहीं। बता दें कि अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मौका नहीं मिला था। हालांकि  अब  वह  आईपीएल   2021 के दूसरे चरण के तहत अश्विन का जलवा देखने को मिलेगा।  

Jasprit Bumrah को  इंग्लिश खिलाड़ियों ने मैदान पर दी  गाली, Team Indi के स्टार खिलाड़ी  का खुलासा  
 

Sunil Gavaskar

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज यूएई में  19 सितंबर से होने जा रहा है। आईपीएल में  अश्विन कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर सबकी निगाहें होंगी। बता दें कि   आईपीएल 2021 के दूसरे चरण  के बाद टी 20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होगा।टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप में अपने पहले ही मैच के तहत पाकिस्तान से भिड़ना है।यह तो देखने वाली बात रही है कि  अश्विन को टी 20विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।Sunil Gavaskar

Share this story