Samachar Nama
×

Mohammad Amir ने ठुकराया पीसीबी का ऑफर, सामने आई  बड़ी वजह 

ENG vs PAK 1st T20: पहले टी 20 में तेज गेंदबाज Mohammad Amir ने किया ICC के नियम का उल्लंघन

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।  तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने     पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफर को ठुकरा दिया है । दरअसल पीसीबी ने  आमिर को घरेलू क्रिकेट  के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी थी जिसे तेज गेंदबाज ने ठुकरा दिया। बुधवार को पीसीबी ने  घरेलू क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया।

Manchester Test रद्द होने को लेकर स्टार ऑलराउंडर Shardul Thakur  ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

ENG vs PAK 1st T20: पहले टी 20 में तेज गेंदबाज Mohammad Amir ने किया ICC के नियम का उल्लंघन

इस  सूची के तहत विभिन्न ग्रेड के 191  खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। इस नए कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों  को बढ़ी हुई  फीस दी गई है। 10 खिलाड़ियों को ए प्लेस कैटेगरी में शामिल किया गया जिसमें  खिलाड़ियों को   2.5   लाख  पाकिस्तानी रुपए हर महीने दिए जाएंगे। वहीं ग्रेड 4 में  शामिल 40  खिलाड़ियों को  हर महीने  1.85 लाख,

Jasprit Bumrah को  इंग्लिश खिलाड़ियों ने मैदान पर दी  गाली, Team Indi के स्टार खिलाड़ी  का खुलासा  

Mohammad Amir ने किया बड़ा खुलासा, आखिर क्यों TEST क्रिकेट से लिया संन्यास

बी कैटेगरी में शामिल   40 खिलाड़ियों के 1.75 लाख, सी कैटेगरी में  शामिल किए गए  64  खिलाड़ियों को 1.65 लाख  और ग्रुप डी में शामिल  37 खिलाड़ियों को 1.40 लाख रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।मोहम्मद आमिर को ग्रेड ए में जगह  दी गई है लेकिन  आमिर ने पीसीबी के ऑफर को यह कहते हुए  रिजेक्ट कर दिया  कि  उनका नाम शामिल किए जाने से पहले उनसे इस बारे में चर्चा भी नहीं की

IPL 2021  जानिए आखिर किसने और क्यों AB de Villiers को बताया  सनकी 

Mohammad Amir ने किया बड़ा खुलासा, आखिर क्यों TEST क्रिकेट से लिया संन्यास

कॉन्ट्रैक्ट को लेकर  मोहम्मद  आमिर ने  कहा , मुझे इस बात की जानकारी  नहीं थी । मुझे ऐसा किए जाने से पहले किसी भी  अधिकारी  ने संपर्क नहीं किया । मैं पीसीबी  से अनुरोध करता हूं कि मेरी जगह किसी जूनियर खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट  दिया जाए जिससे के उन्हें फायदा मिले क्योंकि मैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं हूं।   मोहम्मद  आमिर के अपने क्रिकेट बोर्ड से मतभेद जारी हैं।

Mohammad Amir ने किया बड़ा खुलासा, आखिर क्यों TEST क्रिकेट से लिया संन्यास

Share this story