Jasprit Bumrah को इंग्लिश खिलाड़ियों ने मैदान पर दी गाली, Team India के स्टार खिलाड़ी का खुलासा
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच नोंक -झोंक हुई थी। लॉर्ड्स में हुए तीसरे चेस्ट मैच के तहत जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बीच कहासुनी हुई थी। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच उस दौरान क्या हुआ था , उसको लेकर टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
IPL 2021 जानिए आखिर किसने और क्यों AB de Villiers को बताया सनकी

शार्दुल ठाकुर ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि , हम एंडरसन पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जो कुछ हुआ था वो ओवल में भी नजर आया था। मुझे बाद में बताया कि एंडरसन ने बुमराह से कुछ कहा जो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
IPL 2021 में Amit Mishra रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे Lasith Malinga का बड़ा रिकॉर्ड

मुझे बताया गया था कि उन्होंने बुमराह को गाली दी थी। जिसे सबके सामने नहीं कहा जा सकता है।यही वजह रही कि इस घटना के बाद भारतीय खिलाड़ी आक्रामक हो गए थे और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को उन्हींं के अंदाज में जवाब दिया था।
T20 World Cup से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, चोट की वजह से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

एंडरसन लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की बाउंसर से काफी परेशान हुए थे, पर जब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तो इंग्लिश गेंदबाजों ने भी अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से उन्हें निशाना बनाया, लेकिन बुमराह ने शमी के साथ मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया था। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पूरी नहीं हो सकी , क्योंकि कोरोना की वजह से आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त ली हुई थी ।


