Samachar Nama
×

T20 World Cup से  पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, चोट की वजह से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

चयनकर्ताओं को मुझसे जिम्मेदारी लेने की उम्मीद थी : Perera

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।। टी  20 विश्व कप से पहले  श्रीलंका  के लिए  बुरी ख़बर आई है  और टीम को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच  के दौरान कुसल  परेरा को  हैमस्ट्रिंग को चोट आई है  और इसलिए माना जा रहा है कि वह टी 20 विश्व कप से  बाहर हो सकते हैं।

Virat Kohli के सपोर्ट में आए महान Kapil Dev, कह दी ऐसी बात आलोचकों का हो जाएगा मुंह बंद
 

T20 World Cupश्रीलंकाई टीम के डॉक्टर दिमंद अट्टानायके ने बतााय कि  परेरा का विश्व कप में भाग लेना  अधर में अटक गया है ।हालांकि इसके बारे में स्थिति  23 सितंबर को स्पष्ट होगी , जब परेरा की चोट की विस्तृत  तौर पर जांच की जाएगी। डॉक्टर  ने कहा कि परेरा की चोट  स्प्रिंटर्स इंजरी है जो विकेट पर रन भागते वक्त लगती है चोट की प्रकृति को देखते हुए हम उसमें तेजी से सुधार नहीं कर सकते हैं।

T20 World Cup Rishabh Pant की बढ़ गई टेंशन, प्लेइंग XI में ये  खिलाड़ी काट सकता है पत्ता 

T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच के दौरान ही    तेज  गेंदबाज लहिरु मदुशंका   भी चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते हुए उनकी कॉलर  बोन फ्रैक्चर हो गई थी। उन्हें भी  टी 20विश्व कप की  टीम में जगह दी गई थी लेकिन  कॉलर बोन के टूटने के कारण उनका टी 20विश्व कप  से बाहर होना तय हो गया है। 

बतौर कप्तान Virat Kohli के निशाने पर होंगी दो बड़ी ट्रॉफी,  UAE की धरती पर रचेंगे इतिहास
T20 World Cup

माना जा रहा है कि कुसल परेरा  भी टी 20विश्व कप   से बाहर होते हैं तो श्रीलंकाई  टीम के लिए यह तगड़ा  झटका होगा। परेरा ने टी 20    में 1416 रन बनाए हैं। श्रीलंका को मुख्य ड्रॉ  में जाने के लिए  विश्व कप  के लिए  क्वालिफाइंग दौर में खेलना होगा । वे अपने क्वालीफाइंग ग्रुप में  आयरलैंड नामीबिया और नीदरलैंड के साथ खेलेंगे।T20 World Cup

Share this story