Samachar Nama
×

Virat Kohli के सपोर्ट में आए महान Kapil Dev, कह दी ऐसी बात आलोचकों का हो जाएगा मुंह बंद

virat

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।  खराब फॉर्म से जूझ रहे  भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त से कोई शतक नहीं लगा सके । यही वजह है कि विराट कोहली को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा । हालांकि इन सब बातों के बीच महान कपिल देव विराट कोहली के समर्थन में उतर आए हैं। 

T20 World Cup Rishabh Pant की बढ़ गई टेंशन, प्लेइंग XI में ये  खिलाड़ी काट सकता है पत्ता 


kapil dev--1पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारतीय कप्तान  अपने पुराने फॉर्म में वापस आने के बाद बड़े शतक बनाना शुरु कर देंगे। एक शो में बात करते हुए कपिल देव ने कोहली पर शक करने वालों को याद दिलाया कि कैसे भारतीय कप्तान एशियाई दिग्गजों  में कप्तान के रूप में भारत के लिए मैच जिताने वाले शतक बनाते थे।

बतौर कप्तान Virat Kohli के निशाने पर होंगी दो बड़ी ट्रॉफी,  UAE की धरती पर रचेंगे इतिहास

Kohli Ravi Shastri

कपिल देव ने  साथ ही कहा कि , इतने सालों तक जब वह रन बना रहे थे तो विराट कोहली की बल्लेबाजी को प्रभावित करने या कप्तानी के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा और अब अचानक से उनके ग्राफ में  थोड़ा उतार -चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो राय आने लगी है । जब उन्होने वो दोहरे शतक  और इतने शतक बनाए , तब क्या दबाव नहीं था ।


Kapil Dev’s tears spilled, Indian cricket was shocked by the death of the great player

इसका मतलब है कि उनकी कप्तानी पर फोकस नहीं होना चाहिए, इसके बजाय उसकी क्षमता को देखें। विराट कोहली ने अंतिम अंतर्राष्ट्रीय शतक  नवंबर 2019 में जड़ा था । भारतीय कप्तान ने अब तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें रन मशीन ने 27 शतक जड़े हैं । वहीं 50 ओवर प्रारूप के तहत विराट कोहली के नाम 43 शतक दर्ज हैं। क्रिकेट फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं विराट कोहली जल्द फॉर्म में लौटे ।

IPL 2021 से पहले MS Dhoni की बल्लेबाजी को लेकर  Gautam Gambhir ने दिया  ऐसा बयान 
Virat Kohli IND VS ENG

Share this story