Samachar Nama
×

T20 World Cup के अभ्यास मैचों में इन दो  टीमों से भिड़ेंगी Team India, जानिए कब होंगे मैच
 

TEAM INDIA T20


स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।टी 20 विश्व कप का आगाज  17 अक्टूबर से  यूएई और ओमान  में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट  के लिए  टीम इंडिया  दो धाकड़ टीमों से अभ्यास मैचों में भिड़ेंगी। विराट कोहली की टीम पहले अभ्यास मैच के तहत इंग्लैंड से  तो वहीं दूसरे अभ्यास मैच में  ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी।

Anil Kumble के कोच बनते ही  Virat Kohli के बल्ले से होने लगेगी रनों की  बारिश, आंकड़े हैं सबूत

3 सबसे यादगार टी20 सीरीज जीत जो भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में दर्ज की 

बता दें कि भारतीय टीम को  टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत  और पाकिस्तान के बीच  मुकाबला  24 अक्टूबर को खेला जाएगा।  विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम और  इयोन मॉर्गन की नेतृत्व वाली  इंग्लैंड की टीम  18 अक्टूबर को पहले वॉर्मअप गेम में   एक दूसरे भिड़ेंगी। इसके बाद दूसरे वार्मअप मैच के   तहत  टीम इंडिया का सामना      ऑस्ट्रेलिया से  20 अक्टूबर को होगा।

NZ के दौरा रद्द करने से Pakistan में मचा बवाल, लगाया गया अंतर्राष्ट्रीय साजिश का आरोप 

Virat T20

भारतीय टीम  पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट  का अपना पहला मैच खेलने के बाद दूसरे मैच के तहत   31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी।वहीं  3 नवंबर को टीम की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी। टी 20विश्व कप के लिए  भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।टी 20विश्व कप के लिए  भारत की 15 सदस्यीय टीम को चुना गया है।

IPL 2021 को लेकर हुई सबसे बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम बनेगी  चैंपियन
 


rohit sharma t200101

विराट कोहली की अगुवाई में मजबूत टीम का चयन  टी 20 विश्व कप के लिए किया गया है। टीम में चार साल बाद   आर अश्विन की वापसी हुई है।वहीं राहुल चाहर,   ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती  जैसे युवा  खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।चयनकर्ताओं ने   शिखर धवन, पृथ्वी शॉ  और युवजेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों को टी 20 विश्व कप टीम में जगह नहीं दी है।टीम इंडिया को टी 20विश्व कप   खिताब का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

team-india-t20-world-cup--1


 

Share this story