Samachar Nama
×

IPL 2021 चेन्नई सुपरकिंग्स में लौटा खतरनाक तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस के लिए बनेगा काल 
 

CSK

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के तहत  19 सितंबर के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाईवोल्टेज मैच  खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले चेन्नई के लिए अच्छी ख़बर आई है । दरअसल टीम में खतरनाक तेज गेंदबाज    जोश हेजलवुड की वापसी हो गई है। जोश हेजलवुड  ऐसे गेंदबाज हैं जो  मुंबई इंडियंस के लिए पहले ही मैच में काल बन सकते हैं । 

T20 World Cup के अभ्यास मैचों में इन दो  टीमों से भिड़ेंगी Team India, जानिए कब होंगे मैच
 


IPL 2021

 जोश हेजलवुड हाल ही में  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कहर बरपाती हुए गेंदबाजी करके  लौटे हैं। अब  हेजलवुड   मुंबई के बल्लेबाजों के लिए भी मुसीबत बन सकते हैं। जोश हेजलवुड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली  गई सीरीज में    4 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे । सिर्फ यही नहीं काफी  किफायती गेंदबाजी  भी वह करते हुए नजर आए थे। साल 2021 में  अब तक  खेले   8 टी 20 मैचों  में हेजलवुड   12 विकेट ले चुके हैं  ।

Anil Kumble के कोच बनते ही  Virat Kohli के बल्ले से होने लगेगी रनों की  बारिश, आंकड़े हैं सबूत

IPL 2021

और उनका इकोनॉमी महज 6.55 का रहा है। हेजलवुड जिस तरह की फॉर्म में हैं उसके  हिसाब से चेन्नई सुपरकिंग्स को  फायदा पहुंचा सकते हैं। बता दें कि आईपीएल   2021 के पहले चरण के तहत जोश हेजलवुड निजी कारणों के चलते  हिस्सा नहीं बन सके थे। अब चेन्नई सुपरकिंग्स में दूसरे फेज के लिए हेजलवुड  वापस लौट आए हैं।

NZ के दौरा रद्द करने से Pakistan में मचा बवाल, लगाया गया अंतर्राष्ट्रीय साजिश का आरोप 
 


IPL 2021

जोश हेजलवुड घातक प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में   पहले ही मैच के तहत मुंबई इंडियंस  के बल्लेबाजों की बैंड बजा सकते हैं।  बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पहले मुकाबले के लिए सैम कुर्रन उपलब्ध नहीं होंगे और ऐसे में उनकी जगह जोश हेजलवुड का   खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

IPL 2021

Share this story