Sushant Singh Rajput को याद कर भावुक हुआ ऑनस्क्रीन बेटा, कहा अपने बेटे की तरह रखते थे ध्यान
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में काम कर चुके अभिनेता मोहम्मद समद ने हाल ही में अपने को-स्टार को याद किया है। बता दें कि अभिनेता मोहम्मद समद ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में उनके बेटे का रोल निभाया है। दोनों कलाकारों की अदाकारी को दर्शकों ने पसंद किया था। सुशांत सिंह राजपूत के ऑनस्क्रीन बेटे मोहम्मद समद ने बताया कि अभिनेता उनका अपने बेटे की तरह ख्याल रखते थे।

हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान मोहम्मद समद ने अभिनेता को याद किया और फिल्म में फिल्म छिछोरे में उनके साथ काम करने के अनुभव को भी शेयर किया है। जिसमे उन्होंने बताया कि, उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत शानदार था। सुशांत सेट पर हम लोगों से अपनी बातें और समस्याएं शेयर करते थे और हमारे प्रॉब्लम से सुलझाया करते थे।

बहन थी सुपरहिट, आज नही मिल रही इस अभिनेत्री को फिल्में, खूबसूरती ऐसी की नजर न हटे
सुशांत कई बार पार्टी करने के लिए मुझे अपने घर ले गए थे। मोहम्मद समद ने आगे बताया कि, वे ऑफ स्क्रीन भी अपने बच्चे की तरह मेरा ख्याल रखते थे। छिछोरे में आईसीयू वाले सीन की शूटिंग के दौरान मुझे एक आंख बंद रखनी पड़ती थी और मेरे शरीर से कई पाइप जुड़े रहते थे।

ऐसी स्थिति में सुशांत सिंह राजपूत इस बात का ध्यान रखते थे कि मुझे कोई परेशानी ना हो। वो अकेले ऐसे शख्स हैं जो मेरे लिए एनर्जी ड्रिंक बनाते थे। मोहम्मद समद ने बताया कि, वो उनके वास्तव में बहुत ज्यादा मिस करते हैं।

अगर हम बात करें मोहम्मद समद की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से की है। वो हरामखोर और तुम्मबाढ़ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

