Samachar Nama
×

मुगलों को 'असली राष्ट्र निर्माता' बता बुरी तरह ट्रोल हुए कबीर खान, कमेंट्स की बाढ़ में ट्रोलर्स ने लताड़ा

a

मनोरंजन न्यूज डेस्क। इसमें कोई दो राय नहीं है कि कबीर खान बॉलीवुड के एक मशहूर और शानदार फिल्ममेकर और डायरेक्टर है। जिन्होंने अपने करियर के दौरान अब तक कई फिल्मों का निर्देशन किया है। जिसमें 83, बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर, काबुल एक्सप्रेस और न्यूयार्क जैसी फिल्में शामिल है। उनकी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन इस बार डायरेक्टर कबीर खान अपने बयान की वजह से सुर्खियों में बने हैं।

 

a

हाल ही में कबीर खान ने ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं। जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। कबीर खान ने कहा है कि, मुगल असली राष्ट्र निर्माता थे और उनको शैतान के रूप में दिखाना गलत है। मौजूदा समय में मुगलों की जो छवि बनाई जा रही है कबीर उससे परेशान है।

कैंसर से जूझ रही किरण राव को Anupam Kher ने इस अंदाज में दी शादी की सालगिरह की बधाई

समांथा अक्कीनेनी के चाहने वालों के लिए बुरी खबर, सुनकर लगने वाला है 440 वोल्ट का झटका

नशे के बिना एक पल नहीं टिक पाते थे ये बॉलीवुड कलाकार, निजात पाने के लिए पहुंचे थे रिहैब सेंटर

a


दरअसल आपको बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज द एंपायर रिलीज होने जा रही है। इस वेब सीरीज की कहानी एलेक्स रदरफोर्ड की किताब द मुगल पर आधारित है।


जिसमे मुगल बादशाह बारबर के बारे में दिखाया जाएगा। कबीर खान से एक सवाल पूछा गया तो इसका जवाब में उन्होंने कहा कि, मुगलों को चित्रित करने वाली फिल्में सिर्फ लोकप्रिय कथाओं के आधार पर बनाई जाती है।

a


ये ऐतिहासिक साक्ष्य पर आधारित नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मुगल मूल राष्ट्र निर्माता थे। कबीर खान के इस बयान के बाद लोग गुस्से में है और उनको जमकर खरी खोटी सुना रहे है। 

a


 


 

Share this story