मुगलों को 'असली राष्ट्र निर्माता' बता बुरी तरह ट्रोल हुए कबीर खान, कमेंट्स की बाढ़ में ट्रोलर्स ने लताड़ा
मनोरंजन न्यूज डेस्क। इसमें कोई दो राय नहीं है कि कबीर खान बॉलीवुड के एक मशहूर और शानदार फिल्ममेकर और डायरेक्टर है। जिन्होंने अपने करियर के दौरान अब तक कई फिल्मों का निर्देशन किया है। जिसमें 83, बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर, काबुल एक्सप्रेस और न्यूयार्क जैसी फिल्में शामिल है। उनकी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन इस बार डायरेक्टर कबीर खान अपने बयान की वजह से सुर्खियों में बने हैं।
Director Kabir Khan hailed Mughals as the "nations original builders." Destroying an existing civilization, demolishing temples, & massacring people is "building” for Bollywood? Brainwashing, & distorting reality. More reasons not to watch anything this industry pumps out.
— Kavita (@Sassy_Hindu) August 25, 2021

हाल ही में कबीर खान ने ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं। जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। कबीर खान ने कहा है कि, मुगल असली राष्ट्र निर्माता थे और उनको शैतान के रूप में दिखाना गलत है। मौजूदा समय में मुगलों की जो छवि बनाई जा रही है कबीर उससे परेशान है।
कैंसर से जूझ रही किरण राव को Anupam Kher ने इस अंदाज में दी शादी की सालगिरह की बधाई
समांथा अक्कीनेनी के चाहने वालों के लिए बुरी खबर, सुनकर लगने वाला है 440 वोल्ट का झटका
नशे के बिना एक पल नहीं टिक पाते थे ये बॉलीवुड कलाकार, निजात पाने के लिए पहुंचे थे रिहैब सेंटर

Kabir Khan is right. Mughals were nation builders. They built Pakistan.
— Eminent Intellectual (@Workingboxwali) August 26, 2021
Kabir Khan is right. Mughals were nation builders. They built Pakistan.
— Eminent Intellectual (@Workingboxwali) August 26, 2021
दरअसल आपको बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज द एंपायर रिलीज होने जा रही है। इस वेब सीरीज की कहानी एलेक्स रदरफोर्ड की किताब द मुगल पर आधारित है।
#KabirKhan #Mughals अगर वह इतने काबिल थे तो जहां से आए थे वहां पर कोई काम क्यों नहीं किए हिंदुस्तान को बर्बाद करने वाले मुगल अगर ऐसे लोगों के आदर्श हैं तो सोचिए इनकी सोच कितनी खतरनाक है
— 🌺(Mahadev_Devoter) 🌺 (@victory____a) August 26, 2021
हिंदुस्तान को लूटा था और यह उनकी तारीफ कर रहा है इससे ज्यादा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है
जिसमे मुगल बादशाह बारबर के बारे में दिखाया जाएगा। कबीर खान से एक सवाल पूछा गया तो इसका जवाब में उन्होंने कहा कि, मुगलों को चित्रित करने वाली फिल्में सिर्फ लोकप्रिय कथाओं के आधार पर बनाई जाती है।

@kabirkhankk Ur wrong that the #Mughals were nation-builder. Actually, they were rapists, murderers, destroyers of #HinduTemples. They forcibly converted the #Hindus to #Muslims. Perhaps, u r also one of those converted Muslims. Have guts to call a spade a spade.
— Vishal Salgotra (@bbsalgotra1) August 26, 2021
ये ऐतिहासिक साक्ष्य पर आधारित नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मुगल मूल राष्ट्र निर्माता थे। कबीर खान के इस बयान के बाद लोग गुस्से में है और उनको जमकर खरी खोटी सुना रहे है।

Afghan women have been asked to stay at home as Taliban soldiers are not trained to respect them#Afghanistan #World https://t.co/QK9pYxw3Re
— IndiaToday (@IndiaToday) August 26, 2021
Afghan women have been asked to stay at home as Taliban soldiers are not trained to respect them#Afghanistan #World https://t.co/QK9pYxw3Re
— IndiaToday (@IndiaToday) August 26, 2021

